बाबा बागेश्वर की बढ़ी मुश्किलें, महिलाओं के खिलाफ अभ्रद टिप्पणी करके बुरे फंसे धीरेंद्र शास्त्री… अब होगी कार्रवाई

GridArt 20230719 132828735

महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले कथावाचक बाबा बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग से शिकायत की गई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार धीरेंद्र शास्त्री ने हाल ही में ग्रेटर नोएडा में आयोजित अपनी कथा के दौरान कहा था कि जिन महिलाओं की मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र नहीं है उनके बारे में हम समझते हैं कि यह प्लॉट अभी खाली है. उनकी इस टिप्पणी का जोरदार विरोध किया गया. इसे महिलाओं के प्रति अपमानजनक, आपत्तिजनक और गरिमा को ठेस पहुँचाने वाली टिप्पणी करार दी गई. अब इसी मामले में आजाद अधिकार सेना नामक संगठन की राष्ट्रीय महासचिव नूतन ठाकुर ने बाबा बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग से शिकायत की है।

ठाकुर ने कहा कि एक महिला की तुलना प्लॉट से किया जाना और महिलाओं के संबंध में इस प्रकार की अमर्यादित टिप्पणी किया जाना अनुचित है. साथ ही यह महिलाओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग से इन तथ्यों को संज्ञान में लेते हुए अविलंब करवाई की मांग की गई है. गौरतलब है कि बाबा बागेश्वर धाम सरकार ने ग्रेटर नोएडा में सात दिवसीय भागवत कथा की थी, जिसका समापण गत शनिवार को हुआ था।

धीरेंद्र शास्त्री हालिया समय में अपनी कथाओं में अलग अलग प्रकार की भविष्यवाणी और चमत्कार करने के दावों को लेकर खूब प्रसिद्ध हुए हैं. लेकिन, इस दौरान उनकी कई टिप्पणियां विवादित रही हैं. अब वैसा ही एक मामला महिलाओं को लेकर दिए गए बयान से है. इसमें उन्होंने शादीशुदा महिलाओं के सिंदूर और मंगलसूत्र नहीं पहनने पर कह दिया कि ऐसी महिलाओं को देखकर लगता है कि ‘यह प्लॉट अभी खाली है’. महिलाओं को खाली प्लॉट बताना अब लोगों को नागवार गुजर रहा है. वे इसे महिलाओं के लिए अमर्यादित बता रहे हैं।

अब इसी मामले में बाबा बागेश्वर के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. इसमें धीरेंद्र शास्त्री की टिप्पणी को महिलाओं के प्रति अभद्र बताया गया है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts