मनचलों को बाबा ने दी चेतावनी, किसी बेटी-बहन को छेड़ा तो अगले चौराहे पर राम नाम सत्य

GridArt 20240204 172620951

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी ने बेटी-बहन को छेड़ने की कोशिश की तो अगले चौराहे पर रामनाम सत्य हो जाएगा। अपराधी कही भाग नहीं पाएगा। उस पर पुलिस की नजर रहेगी।

संतकबीर नगर के मगहर स्थित कबीरचौरा में चल रहे कबीर मगहर महोत्सव के समापन समारोह और परिजनाओं के शिलान्यास के मौके पर उन्होंने यह बातें कही। उन्होंने कहा कि संत कबीर नगर जनपद ने इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) बनाया है। जहां एक ही जगह से बैठकर पूरे नगर और जनपद पर नजर रखी जाएगी। सीसीटीवी के माध्यम से एक-एक जगह की जानकारी आईसीसीसी में कैद होती रहेगी।

सीएम योगी ने आगे कहा कि और यदि किसी ने बदमाशी करने का प्रयास किया या फिर किसी बेटी-बहन को छेड़ने की कोशिश की, किसी की इज्जत पर हाथ डालने का प्रयास किया या कही चोरी-डकैती करने का प्रयास किया तो चौराहे पर जाते-जाते पुलिस उसको दबोच लेगी। अपराधी भाग नहीं पाएगा उसको पता ही नहीं लगेगा लेकिन अगले चौराहे पर इससे पहले की कुछ हो तब तक राम नाम सत्य है कि बात सामने आ जाएगी।

पूरे इलाके में सीसीटीवी लगाया गया है कोई कही भाग नहीं सकता। इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर सुरक्षा का बेहतर माहौल देगा और ट्रैफिक मैनेजमेंट का काम करेगा। कंट्रोल रूम में बैठे पदाधिकारी इसकी मॉनिटरिंग करेंगे। नगर पालिका परिषद भी स्वच्छता की मोनिटरिंग इससे कर सकती है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.