एशिया कप में करारी हार के बाद पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप के लिए तैयार हो चुकी है। पाकिस्तान टीम को वीजा मिल चुका है और वह आज रात भारत के लिए रवाना होगी। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भारत रवाना होने से पहले मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने एशिया कप में हार के बाद शाहीन अफरीदी के साथ हुई ‘फाइट’ पर चुप्पी तोड़ डाली।
एक पत्रकार ने बाबर से पूछा- “जब से आप कप्तान बने हैं, टीम ने आपको सम्मान दिया है और हर कोई आपका बहुत सम्मान करता है। यहां तक कि इफ्तिखार अहमद भी आपको बड़ा भाई मानते हैं।” फिर उनसे टीम के भीतर मतभेदों की अफवाहों के बारे में पूछा गया। उनसे पूछा गया कि एशिया कप में हार के बाद शाहीन अफरीदी के साथ मतभेद की खबरें आई थीं इसलिए प्रशंसक जानना चाहते हैं कि क्या शाहीन अफरीदी के साथ आपके रिश्ते कैसे हैं और वह आपका कितना सम्मान करते हैं?
टीम मीटिंग में कुछ मतभेद होते हैं
इसके जवाब में बाबर आजम ने कहा- ”हर कोई मुझे सम्मान देता है। देखिए, जब आप करीबी मैच हारते हैं तो टीम मीटिंग में कुछ मतभेद होते हैं, लेकिन कभी-कभी इसे ऐसे बताया जाता है जैसे कि हमारे बीच लड़ाई हुई थी। ऐसा नहीं होना चाहिए। सम्मान सभी के लिए रहना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि हम एक-दूसरे से उतना ही प्यार करते हैं जितना हम अपने परिवार से करते हैं।” हमारे मन में एक-दूसरे के लिए समान सम्मान है और वैसा ही रहेगा।”
बीच में ही टोकने पर नाराज हुए थे बाबर
दरअसल, पिछले दिनों खबर आई थी कि जब श्रीलंका से हार के बाद बाबर आजम ड्रेसिंग रूम में टीम मीटिंग कर रहे थे, तब शाहीन ने उन्हें बीच में ही टोक दिया था। इस पर बाबर काफी नाराज हो गए थे। इसके बाद रिजवान और पाकिस्तान कोच ने उन्हें शांत कराया। बाबर के बयान से साफ है कि टीम मीटिंग में जरूर कुछ न कुछ हुआ था। हालांकि इसके बाद वे शाहीन की शादी में भी नजर आए थे। जिसके बाद मतभेद के कयास खत्म हो गए थे।