बाबर आजम का वर्ल्ड कप में तहलका, मिस्बाह का तोड़ दिया बड़ा रिकॉर्ड, पाकिस्तान के लिए बने खास

GridArt 20231104 200841544

वर्ल्ड कप 2023 का 35वां मुकाबला न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच बेंगलुरु में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के होनहार बल्लेबाज बाबर आजम ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है। वह ग्रीन टीम के लिए वर्ल्ड कप के इतिहास में सर्वाधिक बार 50 प्लस की पारी खेलने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

पहले स्थान पर पूर्व दिग्गज बल्लेबाज जावेद मियांदाद का नाम आता है। मियांदाद ने अपनी टीम के लिए वर्ल्ड कप में नौ बार 50 प्लस की पारी खेली है। उनके बाद दूसरे स्थान पर अब बाबर आजम आ गए हैं। तीसरे स्थान पर मिस्बाह उल हक का नाम आता है। उन्होंने सात बार 50 प्लस की पारी खेली है।

इन खिलाड़ियों के बाद चौथे स्थान पर पूर्व क्रिकेटर आमेर सोहेल और सईद अनवर काबिज हैं। इन दोनों बल्लेबाजों ने क्रमशः छह-छह बार इस खास कारनामे को किया है।

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक बार 50+ की पारी खेलने वाले बल्लेबाज:

9 – जावेद मियांदाद

8 – बाबर आजम

7- मिस्बाह उल हक

6- आमेर सोहेल

6- सईद अनवर

न्यूजीलैंड के खिलाफ अर्धशतक लगाकर मैदान में जमे हुए हैं बाबर:

न्यूजीलैंड के खिलाफ कैप्टन बाबर आजम का बल्ला जमकर चल रहा है। वह अपनी टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 63 गेंद में 104.76 की स्ट्राइक रेट से 66 रन बनाकर मैदान में जमे हुए हैं। इस बीच उनके बल्ले से छह चौके एवं दो बेहतरीन छक्के निकले हैं।

फखर जमां ने उड़ाया गर्दा:

बाबर आजम ही नहीं सलामी बल्लेबाज फखर जमां का बल्ला भी न्यूजीलैंड के खिलाफ जमकर चल रहा है। वह 81 गेंद में 155.55 की स्ट्राइक रेट से 126 रन बनाकर नाबाद हैं। इस बीच उनके बल्ले से आठ चौके और 11 छक्के निकले हैं।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.