Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बाबर आजम ने दी जादू की झप्पी, भारतीय हुए खुश, VIDEO मचा रहा है तहलका

BySumit ZaaDav

अक्टूबर 11, 2023
GridArt 20231011 164757523

वर्ल्ड कप 2023 का आठवां मैच पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच हैदराबाद में खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान की टीम को टूर्नामेंट कि लगातार दूसरी जीत मिली, लेकिन मैच के दौरान कप्तान बाबर आजम का बल्ला एक बार फिर खामोश रहा। हालांकि, मैच जीतने के बाद उन्होंने कुछ ऐसा कार्य किया है जिसकी चारो तरफ सराहना हो रही है।

बाबर ने पाकिस्तान बनाम श्रीलंका मुकाबले के बाद पिच तैयार करने वाले ग्राउंड स्टाफ से मुलाकात की। इस बीच उन्होंने मैदानकर्मियों की कड़ी मेहनत और समर्पण को देखते हुए सराहना की और उनके साथ एक तस्वीर खिंचवाई। इस दौरान उन्होंने उपहार के रूप में उन्हें पाकिस्तान की जर्सी भी भेंट की। आईसीसी ने इस पल का एक वीडियो साझा किया है।

https://www.instagram.com/icc/?utm_source=ig_embed&ig_rid=21c2e6e3-9e4b-49e0-81ac-d82f8cd459f3&ig_mid=831AC63B-BCCE-4264-BF8B-AE85CC38BC1D

आईसीसी द्वारा साझा किए गए वीडियो में बाबर आजम ग्राउंड स्टाफ के साथ मैदान में नजर आ रहे हैं। इस बीच उनके हाथ में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जर्सी भी नजर आ रही है। आईसीसी ने बाबर कि इस तस्वीर को साझा करते हुए लिखा है, ‘बाबर आजम का हैदराबाद ग्राउंड स्टाफ के लिए एक शानदार तोहफा।’

बाबर से पहले पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने भी स्थानीय क्यूरेटर की प्रशंसा की है। उन्होंने अपनी उम्दा शतकीय पारी के लिए उनका आभार जताया है। उनका मानना है कि उनके बेहतरीन काम के वजह से ही वह शतक लगाने में कामयाब हो पाए हैं।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading