भारत को विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करारी हार मिली है। पूरे टूर्नामेंट में नंबर वन रही टीम इंडिया फाइनल में जाकर ऑस्ट्रेलिया से हार गई। इस हार के बाद करोड़ों फैंस का दिल एक साथ टूट है। इस हार को भारतीय खिलाड़ी पचा नहीं पा रहे हैं। भारत की हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा से लेकर कई खिलाड़ियों के आंख में आंसू देखे गए हैं। लेकिन इससे पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम काफी खुश हुए हैं।
बाबर ने लगाया इंस्टा स्टोरी
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भारत की हार का और ऑस्ट्रेलिया की जीत पर जश्न मनाया है। बाबर आजम नहीं चाहते थे कि भारत फाइनल जीते। जब भारत यह मुकाबला हारा, इसके बाद बाबर ने जश्न मनाया है। बता दें कि भारत की हार के बाद बाबर आजम ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट लगाते हुए ऑस्ट्रेलिया को जीत की बधाई दी। बाबर ने कंगारू टीम को बधाई देते हुए लिखा कि फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया है। विश्व कप खिताब जीत के लिए बहुत-बहुत बधाई।
शाहीद अफरीदी ने भी किया पोस्ट
इसके अलावा पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने भी ऑस्ट्रेलिया को जीत की बधाई दी है। लेकिन अफरीदी ने पोस्ट शेयर करते हुए भारत का भी जिक्र किया है। अफरीदी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप जीत की बहुत-बहुत बधाई। इसमें कोई संदेह नहीं है कि टीम ने फाइनल में अच्छा खेला है। भारत ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतर खेला, लेकिन फाइनल में बेस्ट नहीं कर सकी। भारत की किस्मत खराब थी इसी कारण से पूरे टूर्नामेंट में अच्छा खेलने के बाद भी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गया।