Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

‘भारतीय क्रिकेट का बाबर आजम…’ शुभमन गिल पर भड़क रहे फैंस

BySumit ZaaDav

सितम्बर 19, 2024 #IND vs BAN, #Shubman Gill, #The voice of Bihar
GridArt 20240919 114632682 jpg

भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर बांग्लादेश ने गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो सही भी साबित होता दिखा। दलीप ट्रॉफी 2024 के दौरान से खराब फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल का एक बार फिर से फ्लॉप शो देखने को मिला है। मैच के पहले दिन गिल बिना खाता खोले आउट हो गए। जिसके बाद गिल पर फैंस जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। रोहित शर्मा के आउट होने के बाद टीम को गिल से लंबी पारी की उम्मीद थी, लेकिन एक बार उन्होंने अपने खराब प्रदर्शन से फैंस को निराश किया।

गिल हुए फ्लॉप, भड़क उठे फैंस

शुभमन गिल पर सेलेक्टर्स ने एक बार फिर से भरोसा जताया है। दलीप ट्रॉफी में भले उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था लेकिन फिर भी उनको इस टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया। लेकिन पहले ही दिन पहले ही सेशन में गिल महज 8 गेंद ही खेल पाए। जिसमें उनके बल्ले से एक भी अच्छा शॉट देखने को नहीं मिला। 8 गेंदों का सामना करने के बाद भी गिल अपना खाता नहीं खोल पाए। जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस जमकर भड़ास निकाल रहे हैं।

गिल का खराब प्रदर्शन देखकर फैंस टेस्ट टीम में रुतुराज गायकवाड़ को शामिल करने की मांग उठा रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करके लिखा कि, इसलिए रुतुराज, गिल से बेहतर है। कई यूजर्स का कहना है कि गिल को अब टेस्ट टीम से बाहर हो गए हैं।

फिलहाल खबर लिखे जाने तक बांग्लादेश के तेज गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला है। क्योंकि टीम इंडिया पहले सेशन में ही अपने तीन बड़े बल्लेबाज रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल को विकेटों को खो चुकी है।