इन दिनों पाकिस्तान की टीम वनडे विश्व कप 2023 में खेल रही है तो वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में काफी कुछ उथल-पथल चल रही है। विश्व कप 2023 में पाकिस्तान का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रही है। अभी भी पाक टीम पर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने की तलवार लटक रही है।
वहीं अब तलवार लटक रही है बाबर आजम की कप्तानी पर। बताया जा रहा है कि विश्व कप 2023 के बाद बाबर आजम की कप्तानी जा सकती है। हालांकि बाबार आजम के बाद पाक टीम का नया कप्तान कौन होगा इसको लेकर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है।
कौन लेगा बाबर की कप्तानी पर फैसला
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ जाका अशरफ ने प्रेस कॉन्फ्रेस में बताया कि, “मैं अकेला ये फैसला नहीं ले सकता कि बाबर क्पतान रहेंगे या नहीं। इसको लेकर टेक्निकल कमेटी फैसला करेगी जिसके अध्यक्ष मिस्बाह उल हक है। इसके अलावा इस कमेटी में मोहम्मद हफीज भी है। टेक्निकल कमेटी की बैठक के बाद ही इस पर कोई फैसला लिया जाएगा। इसके अलावा पूर्व क्रिकेटर जो भी सलाह देंगे उस आधार पर ही बाबर की कप्तानी पर फैसला सुनाया जाएगा।”
विश्व कप में पिछड़ी पाक टीम
बता दें, विश्व कप 2023 भारत में खेला जा रहा है। इस बार टूर्नामेंट में पाक टीम का उतना शानदार प्रदर्शन नहीं देखने को मिला जितना टूर्नामेंट से पहले बताया जा रहा था। अभी तक विश्व कप 2023 में पाकिस्तान ने 8 में से 4 मैच जीते है। फिलहाल पाक टीम 8 अंक के साथ पांचवे स्थान पर है।
पाक टीम के कप्तान बाबर आजम का प्रदर्शन भी विश्व कप में उतना खास नहीं रहा है। इस विश्व कप के दौरान कई बार बाबर की कप्तानी पर भी सवाल उठ चुके हैं। अब पाकिस्तान को अपना अगला मुकाबला इंग्लैंड के साथ खेलना है और सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाक टीम को ये मैच हर हाल में जीतना होगा।