Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

‘बाबू पापा को हार्ट अटैक आया है जल्दी आयो…,’ गर्लफ्रेंड से मिलने जाना बॉयफ्रेंड को पड़ा महंगा, लड़की के परिजनों ने काट डाला प्राइवेट पार्ट

BySumit ZaaDav

अक्टूबर 13, 2023
GridArt 20231013 133754163

MUZAFFARPUR : इश्क का खुमार जब किसी पर चढ़ता है तो फिर उसे शायद ही यह समझ आता है कि उसके तरफ से जो कदम उठाए जा रहे हैं वह किस हद तक सही और किस हद गलत। उसे बस यही समझ आता है कि उसकी प्रेमी या प्रेमिका के तरफ से जो बातें कही वही सही है इसके आलावा सभी तरह की बातें झूठी है। लेकिन, इसमें मामला तब बिगड़ जाता है जब लड़की या लड़के के परिजन हस्तछेप करते हैं। अब एक ऐसा ही मामला मुजफ्फरपुर से निकल कर सामने आया है जहां एक प्रेमी जोड़ें को गुपचुप तरीके से मिलना महंगा पड़ गया और लड़की के परिजनों ने बड़ा कदम उठाया लिया।

मिली जानकारी के अनुसार, जिले के नगर थाना के गोला बांध रोड निवासी युवक के प्रेम से खफा युवती के परिजनों ने उसे दुकान में बहाने से बुलाकर गुप्तांग काट दिया। साथ ही उसकी सोने की चेनअंगूठी और मोबाइल छीन लिया। फिलहाल युवक बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में इलाजरत है। डॉक्टर के अनुसार स्थिति नाजुक बनी हुई है।

वही मामले को लेकर युवक के पिता ने सरैयागंज गोला रोड स्थित युवती की मां और भाई को आरोपित करते हुए नगर थाना ने शिकायत की है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। थाने को दिया आवेदन में युवक के पिता ने पुलिस को बताया है कि- उसके बेटा और आरोपित की बेटी के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा है। इससे खफा उसके परिजनों ने साजिशन उसे युवती से कॉल करवा कर सुबह साढ़े 4 बजे अपने घर बुलाया। कहा कि उसके पिता को हार्ट अटैक हुआ है।

इसके बाद युवक अपने घर से जिम जाने के बदले युवती के घर जा रहा था कि युवती के भाई ने अपनी दुकान का शटर खोलकर उसे खींच लिया। जहां उसके साथ मारपीट की गई उसके बाद उसका गुप्तांग काट दिया। मौके का ए वारदात पर युवती की मां और पिता भी मौजूद थे। बताया गया की युवक रोज सुबह की तरह जिम जाने के लिए अपने घर से निकला तभी लड़की ने उसे फोन किया की उसके पिता को हार्ट अटैक आया है डॉक्टर के पास ले जाना है जल्दी आओ जैसे ही लड़का युवती के घर पहुंचा उसके भाई ने उसे अंदर खींच लिया पहले उसे बुरी तरह पीटा फिर उसकी सोने की चेन, अंगूठी और मोबाइल छीन लिया बाद में उसका गुप्तांग काट दिया। जिसके बाद किसी तरह वहां से जान बचाकर भागा। फिलहाल पुलिस आवेदन के बाद पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *