भागलपुर | 23 अप्रैल 2025
स्वतंत्रता संग्राम के महानायक और बिहार के गौरव बाबू वीर कुंवर सिंह के 167वें विजयोत्सव के अवसर पर भागलपुर में भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन बाबू वीर कुंवर सिंह सामाजिक परिषद के बैनर तले किया गया, जिसमें शहरवासियों ने उत्साह के साथ भाग लिया।
सुबह 7 बजे से ही तिलकामांझी चौक पर लोगों की भीड़ जुटने लगी। संगठन की ओर से उपस्थित लोगों को पारंपरिक साफा पहनाया गया और तिलक लगाकर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शहीद तिलकामांझी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई, जिसके बाद भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
शोभायात्रा बना देशभक्ति का प्रतीक
शोभायात्रा में रथ, घोड़े, ढोल-नगाड़े, डीजे, और एनसीसी कैडेट्स की भागीदारी ने आयोजन को भव्यता प्रदान की। वीरता के नारों और देशभक्ति गीतों के बीच सैकड़ों लोग बाबू वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा तक पहुंचे और माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रतिमा स्थल पर मुख्य अतिथियों को अंगवस्त्र और बाबू वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया गया।
अतिथियों ने किया संबोधन
भागलपुर की महापौर डॉ वसुंधरा लाल ने कहा कि वीर कुंवर सिंह बिहार की शान हैं और उनकी स्मृति को सहेजने का दायित्व नगर निगम पूरी निष्ठा से निभाएगा।
सांसद अजय मंडल ने कहा कि 1857 की क्रांति में 80 वर्ष की उम्र में तलवार उठाने वाले योद्धा को भारत कभी नहीं भुला सकता।
भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि हमें जात-पात से ऊपर उठकर वीर कुंवर सिंह से प्रेरणा लेते हुए देशविरोधी ताकतों का सामना करना होगा।
वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता हरवंश मणि सिंह ने उन्हें मर्दानगी का प्रतीक बताया, वहीं पूर्व महापौर डॉ वीणा यादव ने देश हित में जागरूक होने की बात कही।
परिषद अध्यक्ष डॉ संजय सिंह ने कहा कि परिषद हर वर्ष इस आयोजन को और बेहतर बनाने का प्रयास करेगी ताकि युवा पीढ़ी देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हो।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष प्रो वीरेंद्र कुमार सिंह, शारदा प्रसाद सिंह, इंजीनियर दिनेश सिंह समेत कई गणमान्य लोगों ने भी संबोधन दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ रोशन सिंह और धन्यवाद ज्ञापन डॉ मृत्युंजय सिंह गंगा ने किया।
पहलगाम हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि
कार्यक्रम के अंत में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन रखा गया।
भारी संख्या में लोगों की उपस्थिति
इस आयोजन में बाल श्रमिक आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु, भाजपा नेता रोहित पांडेय, डॉ बिहारी लाल, देवव्रत घोष, प्राणिक वाजपेई, प्रणव दास, कुर्बान शेख, माला सिंह, वंदना तिवारी, अंजना प्रकाश सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सम्मान समारोह में रणजीत सिंह, डॉ राजीव कुमार सिंह, मनजीत सिंह, अंकित सिंह, राहुल तोमर, ठाकुर मोहित सिंह, रामाशीष सिंह, ई. अंशु सिंह समेत कई कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
बीएलएस कॉलेज नवगछिया की 4 बिहार बटालियन के एनसीसी कैडेट्स ने लेफ्टिनेंट तुषार कांत झा के नेतृत्व में कार्यक्रम में भाग लिया।