वर्ल्ड कप के बीच आई बुरी खबर, भारत के दिग्गज क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी का हुआ निधन
भारतीय क्रिकेट के महान स्पिनर बिशन सिंह बेदी का सोमवार को निधन हो गया है। उन्होंने 77 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा। वह भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान भी थे। उन्होंने भारत के लिए 67 टेस्ट और 10 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले थे। उनके निधन की खबर से पूरा क्रिकेट जगत वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बीच सदमे में आ गया है। 1966 से 1979 तक वह भारतीय क्रिकेट का हिस्सा रहे। 22 मैचों में उन्होंने कप्तानी भी की।
उनके निधन पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि, ‘भारतीय क्रिकेट के लिए यह एक अपूर्णीय क्षति है। उनके परिवार के लिए इस दुखद घड़ी में पूरा क्रिकेट जगत खड़ा है। उनका भारतीय क्रिकेट में एक बड़ा योगदान रहा है। जब मैं पंजाब की टीम का प्लेयर था तो बिशन सिंह बेदी ही मेरे कोच थे। उनके जाने से क्रिकेट जगत को बड़ा नुकसान हुआ है।’
#WATCH | Union Sports Minister Anurag Thakur says "Former captain of Indian Cricket team, Bishan Singh Bedi is no more. This is a huge loss for cricket…" pic.twitter.com/saBGd878G0
— ANI (@ANI) October 23, 2023
बिशन सिंह बेदी का करियर रिकॉर्ड
बिशन सिंह बेदी अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करिअर के दौरान कुल 77 मुकाबले खेलने में कामयाब रहे। इसमें 67 वनडे और 10 वनडे मुकाबले शामिल हैं। बेदी को टेस्ट क्रिकेट की 118 पारियों में 28.71 की औसत से 266 सफलता हाथ लगीं। वहीं वनडे की 10 पारियों में सात विकेट चटकाने में कामयाब रहे।
बात करें उनके बल्लेबाजी प्रदर्शन के बारे में तो उनके बल्ले से टेस्ट क्रिकेट की 101 पारियों में 8.98 की औसत से 656 रन निकले। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम एक अर्धशतक दर्ज है। वहीं वनडे में वह सात पारियों में केवल 31 रन का योगदान दे सके। बेदी, चंद्रशेखर और प्रसन्ना की तिकड़ी का एक वक्त भारतीय क्रिकेट में लोहा माना जाता था।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.