Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिजली बिल बकाया वालों के लिए बुरी खबर, घर की फोटो खींच ये कार्रवाई करेगा विभाग.

BySumit ZaaDav

सितम्बर 15, 2023
GridArt 20230915 150036953

बिजली विभाग ने दस हजार रुपये से अधिक के बकायेदारों के घर पर नोटिस देना शुरू कर दिया है। नोटिस से बचने के लिए जो लोग घरों में ताला लगाकर निकल जा रहे हैं, उनके घरों पर नोटिस चस्पा किया जा रहा है। इसकी फोटो भी खींची जा रही है, ताकि उपभोक्ता अगर नोटिस न मिलने की बात कहे तो इसे दिखाया जा सके।

मंगलवार से शुरू हुए इस अभियान की शुरूआत सबसे पहले रामबाग खंड से हुई। अधीक्षण अभियंता भरत सिंह के निर्देश पर अधिशासी अभियंता आरएन सिंह, उपखंड अधिकारी विनीत शुक्ल व अवर अभियंता रितेश दिवाकर टीम के साथ शहराराबाग मुहल्ले में पहुंचे। यहां 113 बकायेदार ऐसे हैं, जिन पर दस हजार से अधिक का बकाया है।

बकाएदारों को दिया जा रहा नोटिस

इन सभी बकाएदारों को नोटिस देने की कार्रवाई शुरू हुई। इस दौरान 37 लोगों के घरों में ताला लटकता मिला, जिस पर मुख्य द्वार पर ही नोटिस चस्पा कर दिया गया। इसी प्रकार म्योहाल उपखंड के एसडीओ अतुल गौतम ने टीम के साथ ऊंचवागढ़ी, मम्फोर्डगंज में 239 बकायेदारों को नोटिस दिया। मुख्य अभियंता प्रमोद कुमार सिंह का कहना है कि दस हजार से अधिक के बकायेदारों को नोटिस दिया जा रहा है।

आज दो घंटे बाधित रहेगी बिजली

मरम्मत कार्य के चलते तेलियरगंज, कल्याणी देवी व म्योहाल की बिजली आपूर्ति बुधवार को दो घंटे बाधित रहेगी। एसडीओ अतुल गौतम ने बताया कि 132 केवी विद्युत उपकेंद्र जीआइएस ओपीएच पर 63 एमवीए ट्रांसफार्मर-1 में मरम्मत कार्य होगा, जिस कारण दोपहर एक से तीन बजे तक आपूर्ति बंद रहेगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *