नवगछिया। नवगछिया सहित राज्य भर में जारी बदलो बिहार न्याय यात्रा नवगछिया रेलवे स्टेशन, वैशाली चौक, मुख्य बाजार महराजी चौक, माखातकिया चौक होते हुए पुन: वैशाली चौक पहुंच सभा में तब्दील हुई। यात्रा का नेतृत्व भाकपा-माले के जिला कमेटी सदस्य सह इंकालबी नौजवान सभा के राज्य सह सचिव गौरीशंकर राय एवं प्रखंड कमेटी सदस्य रवि मिश्र, राधेश्याम रजक, राजेंद्र पंडित ने संयुक्त रूप से किया। गौरीशंकर राय ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गया जिले के टेकारी में मजदूरी मांगने पर मजदूर संजय मांझी की बांह काट ली गई और खिजर सराय में मजदूर सज्जन मांझी की हत्या कर दी गई। जमीन सर्वे से पूरे बिहार में अफरातफरी मची हुई है। आम नागरिक भ्रष्टाचार और लूट का शिकार हो रहे हैं।
नवगछिया पहुंची बदलो बिहार न्याय यात्रा


Related Post
Recent Posts