Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के अंतर्गत भागलपुर में बैडमिंटन एवं तीरंदाजी प्रतियोगिता का होगा आयोजन

ByKumar Aditya

मार्च 7, 2025
IMG 20250307 WA0000

भागलपुर जिलाधिकारी डॉ0 नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में खेलो इंडिया यूथ गेम 2025 के अंतर्गत भागलपुर में बैडमिंटन (बालक एवं बालिका) तथा तीरंदाजी (बालक एवं बालिका) प्रतियोगिता का आयोजन 4 मई से 15 मई 2025 तक सैंडीस कंपाउंड में कराया जाएगा।

प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी के साथ भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन, राष्ट्रीय खेल संघ, भारतीय खेल प्राधिकरण तथा खेल मंत्रालय के अधिकारी गण भागलपुर में पधारेंगे। भागलपुर के लिए यह गौरवमयी अवसर होगा।

जिलाधिकारी ने बैठक में निर्देशित करते हुए कहा कि इस अवसर पर भागलपुर शहर एवं आयोजन स्थल की अच्छी तरह से साफ- सफाई कराई जाएगी ताकि ऐसा प्रतीत हो कि भागलपुर अपने आने वाले अतिथियों के स्वागत के लिए तैयार है। भागलपुर नगर निगम को यह जिम्मा दिया गया।

IMG 20250307 WA0001

इस दौरान शहर की यातायात व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रहे, ताकि खिलाड़ियों को एवं अतिथियों को आगमन स्थल से आयोजन स्थल तक आवागमन करने में सुगम सुविधा हो।

खिलाड़ियों एवं आगत अतिथियों का रेलवे स्टेशन, अवसान स्थल एवं खेल आयोजन स्थल पर बैंड बाजे और फूलों के गुलदस्ता के साथ पूरे गर्म जोशी से स्वागत किया जाएगा।

आयोजन स्थल के लिए प्रकाश, ध्वनि प्रणाली आवश्यक विद्युत उपकरण, बिजली आपूर्ति, हाई स्पीड नेट की व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल और अस्थाई शौचालय की व्यवस्था, खिलाड़ियों एवं आगमन अतिथियों की सुरक्षा की व्यवस्था, खिलाड़ियों की पूर्ण उत्साह वर्धन करने हेतु पर्याप्त संख्या में दर्शकों की व्यवस्था, प्रतियोगिता का प्रचार प्रसार करने, आयोजन स्थल पर अस्थाई चिकित्सा दल की व्यवस्था, उनके अवसान हेतु प्रोटोकॉल के अनुसार कमरों की व्यवस्था, संपर्क पदाधिकारी नियुक्त करने, भीड़ प्रबंधन, वाहनों का आवागमन तथा पार्किंग की व्यवस्था करने हेतु अलग-अलग समिति बनाई गई ।

बैठक में उप विकास आयुक्त श्री प्रदीप कुमार सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक श्री शुभांक मिश्रा, अपर समाहर्ता श्री महेश्वर प्रसाद सिंह, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्री धनंजय कुमार, जिला खेल पदाधिकारी श्री जय नारायण सिंह, सचिव, जिला बैडमिंटन संघ श्री सत्यजीत सहाय सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading