Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बगहा निवासी और कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की हत्या, पुलिस को करीबी पर शक

ByKumar Aditya

अप्रैल 21, 2025
680530c5cdcfc karnataka dgp om prakash case 203704155 16x9 1

बेंगलुरु/बगहा: कर्नाटक पुलिस के पूर्व महानिदेशक (DGP) ओम प्रकाश की उनके बेंगलुरु स्थित आवास में संदिग्ध हालात में हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में किसी करीबी पर शक जताया है। 1981 बैच के अधिकारी ओम प्रकाश बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बगहा के मूल निवासी थे।

पुलिस के अनुसार, घटना की सूचना उनकी पत्नी पल्लवी ने दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ओम प्रकाश को तीन मंजिला मकान के भूतल पर खून से लथपथ हालत में पाया। उनके शरीर पर कई चोटों के निशान मिले हैं, जिससे साफ है कि उन पर धारदार हथियार से हमला किया गया था।

बेंगलुरु के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त विकास कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हत्या की पुष्टि हुई है और अधिकारी के बेटे की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मृतक की पत्नी और बेटी से पूछताछ शुरू कर दी है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हत्या की वजह और हत्यारे की पहचान को लेकर पुलिस कई पहलुओं पर जांच कर रही है।

ओम प्रकाश की गिनती कर्नाटक के सख्त और ईमानदार अफसरों में होती थी। उनकी हत्या से पुलिस महकमे में शोक और स्तब्धता का माहौल है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *