ग्रेटर नोएडा में सजेगा बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री का दरबार, आयोजक शैलेंद्र शर्मा ने दी कार्यक्रम की जानकारी

GridArt 20230706 213622805GridArt 20230706 213622805

देश के सबसे चर्चित और लोकप्रिय बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री (Bageshwar Baba Dhirendra Shastri) जल्द ही नोएडा में अपना दिव्य दरबार लगाने जा रहे हैं। इसके लिए ग्रेटर नोएडा के जैतपुर मेट्रो के पास तैयारियां अंतिम चरण में हैं। कार्यक्रम के आयोजकों ने इसके बारे में मीडिया को जानकारी दी है।

आयोजकों के अनुसार, बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर कथा वाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का ‘दिव्य दरबार’ ग्रेटर नोएडा के जैतपुर मेट्रो के पास 9 जुलाई से 16 जुलाई 2023 तक लगने जा रहा है। कार्यक्रम में आने वाली भक्तों की भीड़ को देखते हुए आयोजकों ने वृहद स्तर पर तैयारियां की हैं।

उत्तर प्रदेश में बाबा का पहला कार्यक्रम

कार्यक्रम के मुख्य आयोजक शैलेंद्र शर्मा का दावा है कि उत्तर प्रदेश में बाबा धीरेंद्र शास्त्री का यह पहला दिव्य दरबार है। कार्यक्रम में कई वीआईपी और वीवीआईपी के आने की संभावना है। बताया गया है कि इससे पहले बाबा धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम कानपुर जिले में प्रस्तावित था, लेकिन किन्हीं कारणों से वह निरस्त हो गया था।

मुख्य आयोजक शैलेंद्र शर्मा ने मीडिया को बताया कि 9 जुलाई को कलश यात्रा का आयोजन होगा। इसमें करीब सवा लाख महिलाओं के भाग लेने की उम्मीद जताई जा रही है। इस शोभा यात्रा के लिए व्यापक स्तर पर प्रबंध किए जा रहे हैं। वहीं 10 से 16 जुलाई तक बाबा धीरेंद्र शास्त्री कथा प्रवचन करेंगे। 12 जुलाई को दिव्य दरबार और 14 जुलाई को सनातन धर्म सभा का आयोजन होगा।

कार्यक्रम में 20 लाख लोगों के आने की संभावना

शैलेंद्र शर्मा के अनुसार, ग्रेटर नोएडा में होने जा रहा बाबा बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम के लिए 4.5 लाख स्क्वायर फीट में 20 लाख से ज्यादा लोगों के बैठने के लिए वातानुकूलित, वाटरप्रूफ जर्मन टेंट लगाया गया है। मंच के लिए जम्मू-कश्मीर से कालीन मंगवाए गए हैं। इसके साथ ही मंच को सजाने के लिए कई टन फूल मथुरा और वृंदावन से आएंगे।

सुरक्षा को देखते हुए टेंट के अंदर 2000 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। साथ ही नोएडा और ग्रेटर नोएडा के अधिकांश होटल, रेस्टोरेंट और रिजॉर्ट बुक कराए गए हैं। नोएडा प्रशासन के सहयोग से कथा स्थल के पास 10 पार्किंग बनाई गई हैं। लोगों को असुविधा न हो इसके लिए ट्रैफिक पुलिस से कथा के दौरान रूट डायवर्जन की अपील की गई है। 9 जुलाई से 16 जुलाई तक 24 घंटे आयोजन स्थल पर भंडारे की व्यवस्था रहेगी।

सीएम योगी समेत आ सकते हैं केंद्र और राज्य के मंत्री

आयोजनकों ने बताया है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी आमंत्रण भेजा गया है। कार्यक्रम में उनके शामिल होने की भी उम्मीद है। उनके अलावा यूपी और केंद्र सरकार के मंत्री, बड़े नेता और समाज से जुड़े लोग भी शामिल होंगे। आयोजकों की मानें तो देश के प्रमुख धर्माचार्यों, पीठाधीश्वर और प्रमुख संतों को निमंत्रण भेजा गया है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
whatsapp