SheoharBihar

रौद्र रूप दिखाने लगी बागमती, गांव में घुसा बाढ़ का पानी

शिवहर में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बागमती नदी के जलस्तर काफी बढ़ गया है। जिससे तटबंधों पर दबाब बढ़ गया है। साथ ही बराही गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। जहां डीएम विवेक रंजन मैत्रेय के निर्देश पर पुरनहिया बीडीओ, सीओ व थाना अध्यक्ष पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया है।

बागमती नदी में लगातार जलस्तर में वृद्धि हो रही है। जलस्तर खतरे के निशान से 108 सेंटीमीटर ऊपर बह रहा है। बराही गांव के निचले इलाके में बाढ़ का पानी घुस गया है। वही लगातार हो रही बारिश से शिवहर शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है और जिला किसान मैदान, जिला शिक्षा विभाग कार्यालय के समक्ष में भी स्थिति गंभीर है।

पानी भर जाने से आम लोगो को काफ़ी कठिनाईयों का सामना करना पर रहा है।. उधर, मेन मार्केट सड़क पर भी में घुटनों तक पानी भरा है। तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश ने शिवहर को जलमग्न कर दिया है। सड़कों पर नालों का पानी बह रहा है। जिससे आवागमन ठप हो गया है। डीएम विवेक रंजन विवेक रंजन मैत्रय ने कहा कि हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है।

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण