Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बजाज पल्सर N150 1.18 लाख रुपए में लॉन्च; 45-50 kmpl के माइलेज का दावा, होंडा के यूनिकॉर्न से मुकाबला

ByRajkumar Raju

सितम्बर 27, 2023
27 09 2023 bajaj pulsar n150 1 23541112

बजाज ऑटो ने बजाज पल्सर लाइनअप को बढ़ाते हुए नई N150 को लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि पल्सर N150 लगभग 45-50 kmpl का माइलेज प्रोवाइड करती है। इंडियन मार्केट में बाइक का मुकाबला होंडा यूनिकॉर्न, हीरो एक्स्ट्रीम 160, टीवीएस अपाचे RTR 160 से होगा।

बजाज नई पल्सर N150 को सिंगल वैरिएंट और तीन कलर ऑप्शन- रेसिंग रेड, एबोनी ब्लैक और मैटेलिक पर्ल व्हाइट में पेश किया है। कंपनी ने फेस्टिव सीजन में इसे 1.18 लाख रुपए की (एक्स-शोरूम, दिल्ली) कीमत में पेश किया है। बाइक देशभर में सभी डिलरशिप पर अवेलेबल है।

पल्सर N150 : डिजाइन
नई बजाज पल्सर N150 कंपनी के पोर्टफोलियो में पल्सर N160 से नीचे है और इसका डिजाइन भी N160 के समान है। इसमें पल्सर P150 के डिजाइनिंग एलीमेंट्स नजर आते हैं।

इसके फ्रंट में एक LED प्रोजेक्टर हेडलैंप दिया गया है, जो पल्सर N160 में दिखता हैं। अन्य फीचर्स में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक USB चार्जिंग पोर्ट एन160 से लिया गया है। मोटरसाइकिल में अंडरबेली एग्जॉस्ट मिलता है।

पल्सर N150 : इंजन स्पेसिफिकेशन
नई बजाज पल्सर N150 को पावर देने के लिए 149.68 cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 14.3 hp की मैक्सिमम पावर और 13.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन की बात करें तो इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है।

पल्सर N150 : ब्रेकिंग और सस्पेंशन
कंफर्ट राइडिंग के लिए बाइक फ्रंट टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर मोनोशॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन से लैस है। ब्रेकिंग के लिए सिंगल-चैनल ABS के साथ 240 mm फ्रंट डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। वहीं, रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक मिलते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *