बिहार के पटना बख्तियारपुर में गोलीबारी की घटना सामने आयी है. बख्तियारपुर थाना क्षेत्र पश्चिम टोला वार्ड संख्या 4 में पुरानी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर गोलीबारी हुई. दोनों ओर से दर्जनों राउंड फायरिंग की गई. गोलीबारी से पूरे इलाके में दहशत है. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें रात के अंधेरे में गोलियों की आवाज गूंज रही है.
10 जनवरी की घटना: घटना 10 जनवरी की रात की बतायी जा रही है. गोलीबारी की सूचना मिलते ही मौके पर बख्तियारपुर थाना की पुलिस दल बल के साथ पहुंची तो सभी वहां से भाग निकले. पुलिस ने मौके से 25 खोखे बरामद किए हैं. जिसके बावजूद भी कई खोखा घटनास्थल पर बिखरे पड़े हैं. हालांकि इस घटना में किसी व्यक्ति को गोली लगने की जानकारी नहीं है.
“20 से 25 लोग बांध रोड से घर की ओर प्रवेश कर गए. गली में घुसते ही फायरिंग शुरू कर दी. 50 राउंड से ज्यादा फायरिंग हुई है. कई घरों में फायरिंग के निशान हैं. घरों के दरवाजे पर राइफल के वट से धक्का दिया गया है. जिसके भी निशान मौजूद हैं. इस घटना के बाद से आसपास के सभी लोग दहशत में हैं.” -स्थानीय
धमकाने के लिए फायरिंग: घटना के संदर्भ में बाढ़ एसडीपीओ-2 अभिषेक सिंह ने बताया कि 10 जनवरी को दोनों पक्ष में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद रात्रि में एक पक्ष अपने साथियों के साथ मिलकर दूसरे पक्ष को डराने धमकाने की नीयत से कई राउंड फायरिंग की है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां से एक व्यक्ति धर्मेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है.
“गिरफ्तार व्यक्ति की निशानदेही पर उनके साथियों के ठिकानों पर छापामारी की जा रही है. जिसमें मनोज कुमार के घर से 12 लाख 05 हजार कैश, दो संदिग्ध बाइक और रजिस्ट्री का कागजात बरामद किए गए हैं. अन्य शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.” -अभिषेक सिंह, एसडीपीओ, बाढ़