Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बीपीएससी टीआरआई थ्री में बलहा की बेटी ने पांचवां स्थान प्राप्त किया

ByKumar Aditya

दिसम्बर 28, 2024
20241228 123930

बीपीएससी टीआरआई थ्री में क्षेत्र के कई अभ्यर्थियों से सफलता हासिल की है। नारायणपुर प्रखंड के बलहा गांव की बेटी आशना सिंह ने जहां पांचवां स्थान प्राप्त किया है वहीं कहलगांव के नयन तिवारी संस्कृत शिक्षक बने हैं। वहीं सीए की फाइनल परीक्षा में कहलगांव की दो छात्राएं सफल रही हैं।

बीपीएससी टीआरआई थ्री में प्रखंड के बलहा राजपूत टोला के सेवानिवृत्त शिक्षक स्व. महेश्वर प्रसाद सिंह की पुत्री आशना सिंह ने 11वीं और 12वीं अंग्रेजी विषय शिक्षिका में पांचवां और महिला वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया। आशना के पिता बिमलेन्दु सिंह बांका में हाई स्कूल के शिक्षक हैं। माता संध्या सिंह बलहा प्राइवेट हाईस्कूल में शिक्षिका रह चुकी हैं। शिक्षिका के पिता ने बताया कि बेटी का ससुराल खगड़िया के मानसी में है। वहीं कहलगांव के रसलपुर थाना क्षेत्र के चन्नों निवासी परमानंद तिवारी के पुत्र संस्कृत भारती के सदस्य सह शिक्षक नयन तिवारी ने बिहार लोक सेवा आयोग की संस्कृत परीक्षा में सफलता पायी है। साथ ही वह जूनियर लेक्चरर बनाए गए हैं। उनकी सफलता पर ग्रामीणों ने बधाई दी है। कहलगांव शहर की दो छात्राओं ने सीए के फाइनल परीक्षा में सफलता पाकर कहलगांव का मान बढ़ाया है। कहलगांव पुरानी बाजार निवासी राजेश कटारूका और मां सरिता कटारूका की पुत्री आर्या कटारूका ने पहले प्रयास में ही सीए फाइनल परीक्षा में उत्तीर्ण हुई। आर्या की आरंभिक शिक्षा कहलगांव के सेंट जोसेफ स्कूल से हुई थी। वहीं शहर के ही रवि प्रकाश और प्रतिमा खेतान की पुत्री राजश्री गर्ग भी सीए फाइनल परीक्षा मे उत्तीर्ण हुई। राजश्री की भी आरंभिक शिक्षा कहलगांव के सेंट जोसेफ स्कूल से हुई थी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *