श्रीलंका-बांग्लादेश के बीच सोमवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे वर्ल्ड कप के मुकाबले में ‘टाइम आउट’ को लेकर बवाल मच गया। श्रीलंका के बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज को सही समय पर खेलने के लिए तैयार न होने के कारण आउट करार दे दिया गया।
हालांकि, उन्होंने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए सवाल उठाए, लेकिन अंपायर ने उन्हें वापस पवेलियन लौटा दिया। इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ, जब किसी खिलाड़ी को टाइम आउट (Time Out) दिया गया हो। एंजेलो मैथ्यूज के इस विकेट के बाद सोशल मीडिया पर कई क्रिकेटर्स, एक्सपर्ट्स और फैंस के रिएक्शन सामने आए हैं। पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन हेलमेट ने ट्वीट कर कहा- ”हेलमेट इश्यू के लिए ‘टाइम आउट’ हो गया है। यह एक नया मामला है।”
वहीं कमेंटेटर और पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने लिखा- चलो जी, बस यही बचा था।
साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने इस पर निराशा जताते हुए लिखा- ख़ैर, यह अच्छा नहीं था।
वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने ट्वीट कर मजे लेते हुए एक जिफ फाइल शेयर की। जिसमें एक शख्स हेलमेट के लिए ट्रैफिक पुलिस से रियायत मांगता नजर आ रहा है।
पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी इस मामले पर रिएक्ट किया है। उन्होंने लिखा- ”आज दिल्ली में जो हुआ वह बेहद दयनीय है।”
सोशल मीडिया पर फैंस स्पोर्ट्समैनशिप की भी बात कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- इस प्रकार कानूनों का दुरुपयोग किया जाता है। ये नियम इसलिए बनाए गए हैं ताकि खेल समय पर समाप्त हो जाए, लेकिन निश्चित रूप से 1 या 2 मिनट देर होने पर बल्लेबाज को आउट करने के लिए नहीं। ये क्रिकेट की भावना के खिलाफ है। वहीं एक यूजर ने लिखा- बांग्लादेश, जो हरमनप्रीत कौर की क्रिकेट भावना के बारे में रोना रो रहा था, उसे हेलमेट के मुद्दे पर एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट कर दिया।
हालांकि दूसरी ओर लोग नियम कायदे के अनुसार खेल खेलने की बात कहते नजर आए।