BAN W vs IND W: रोमांचक मोड़ पर टाई हुआ फाइनल मुकाबला, जानिए क्यों नहीं हुआ सुपर ओवर

GridArt 20230722 210100929

बांग्लादेश और भारत की महिलाओं के बीच शनिवार को तीन मैचों की वनडे सीरीज का फाइनल मुकाबला रोमांचक मोड़ पर खत्म हुआ। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 225 रन बनाए। जिसके जवाब में टीम इंडिया 49.3 ओवर में 225 रन बनाकर ढेर हो गई। इस तरह ये मुकाबला टाई हुआ और ट्रॉफी को दोनों टीमों में शेयर किया गया।

निर्धारित समय में खत्म हो गया  

हालांकि बड़ा सवाल ये कि दोनों टीमों के बीच मुकाबला टाई होने पर सुपर ओवर क्यों नहीं हुआ। इसका जवाब ये है कि बारिश के खलल डालने के बाद मैच निर्धारित समय (शेड्यूल्ड टाइम) में खत्म हो गया। इसलिए सुपर ओवर के लिए समय नहीं बच पाया। भारतीय टीम का आखिरी विकेट 50वें ओवर की तीसरी गेंद पर गिरा। नियमानुसार मैच समय रहते पूरा होने पर सुपर ओवर नहीं कराया जा सकता।

बांग्लादेश ने की शानदार वापसी

इस मैच में बांग्लादेश ने शानदार वापसी की। एक समय इंडिया ने 191 रन 4 विकेट के नुकसान पर बना लिए, लेकिन आखिरी 6 विकेट 34 रन के अंदर गिर गए। एक ही ओवर में हरलीन देओल और दीप्ति के दो रनआउट हुए और खेल पूरी तरह से बदल गया। बांग्लादेशी गेंदबाजों ने दबाव में कसी हुई गेंदबाजी की और अच्छी फील्डिंग करके मैच पर पकड़ बना ली।

जेमिमा रोड्रिग्स ने लिया चौंकाने वाला फैसला

सभी को उम्मीद थी कि आखिरी ओवर में जेमिमा स्ट्राइक अपने पास रखकर मैच फिनिश करने की कोशिश करेंगी क्योंकि आखिरी ओवर में जीत के लिए महज 3 रन की जरूरत थी, लेकिन उन्होंने मेघना सिंह को स्ट्राइक दे दी, जिन्हें मारूफा अख्तर ने आउट कर दिया। बारिश ने भी मैच में खलल डाला। बारिश के कारण खेल रुका तब भारत डीएलएस बराबरी पर 22 रन आगे था, लेकिन खेल शुरू होने के बाद हरलीन और दीप्ति शर्मा रनआउट हो गईं। हालांकि कुछ भारतीय बल्लेबाज अंपायरिंग से भी निराश नजर आईं।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.