पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ पुंछ में बंद और प्रदर्शन, सख्त कार्रवाई की उठी मांग

20250422 18463220250422 184632

पुंछ, जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग जिले के प्रसिद्ध हिल स्टेशन पहल्गाम में मंगलवार को हुए भीषण आतंकी हमले के खिलाफ पूरे जम्मू-कश्मीर में आक्रोश की लहर दौड़ गई है। हमले में 16 निर्दोष पर्यटकों की जान चली गई, जिसमें दो विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। इस घटना की देश और दुनिया भर में कड़ी निंदा की जा रही है।

पहल्गाम हमले के विरोध में पुंछ जिले के नागरिकों, व्यापारियों, सामाजिक संगठनों और विभिन्न समुदायों ने एकजुट होकर बुधवार को पूर्ण बंद और चक्का जाम का आयोजन किया। ‘जिला सनातन धर्म सभा’ और ‘व्यापार मंडल पुंछ’ के आह्वान पर सैकड़ों लोग पुंछ बस अड्डे पर एकत्र हुए और पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की।

प्रदर्शनकारियों ने बस अड्डे से लेकर मुख्य बाजार तक रैली निकाली और ‘दहशतगर्दी बंद करो’, ‘बेगुनाहों का कत्लेआम बंद करो’ जैसे नारों से वातावरण गुंजायमान किया। उन्होंने केंद्र सरकार और सुरक्षा एजेंसियों से मांग की कि आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

खेतरवाल शर्मा, प्रदर्शन के दौरान बोलते हुए, बोले: “यह हमला न केवल एक बर्बर नरसंहार है, बल्कि देश की आत्मा पर सीधा प्रहार है। हम मांग करते हैं कि इस हमले में शामिल आतंकियों को जल्द से जल्द सजा दी जाए और ऐसी सख्त कार्रवाई हो कि भविष्य में कोई ऐसी सोच भी न रख सके।”

प्रदीप शर्मा ने भी केंद्र सरकार से अपील की: “कश्मीर में पर्यटन फिर से पटरी पर आ रहा था, लेकिन यह हमला उसकी शांति को बर्दाश्त न करने वाली ताकतों की साजिश है। हमें अब निर्णायक कार्रवाई करनी होगी।”

बंद के दौरान पुंछ के सभी धार्मिक संगठनों, ट्रांसपोर्ट यूनियनों और व्यापारिक समुदायों ने सहयोग किया, जिससे पूरा जिला ठप रहा। सभी समुदायों की एकता ने इस विरोध को और भी सशक्त बना दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस हमले पर गहरी चिंता व्यक्त की है और सभी संबंधित एजेंसियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में तलाशी अभियान तेज कर दिया है।


 

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp