दिल्ली से बेंगलुरु जाने वाली अकासा एयर की एक फ्लाइट को बम की धमकी मिलने के बाद लौटना पड़ा। यह घटना तब हुई जब विमान ने दिल्ली से उड़ान भरी थी। उड़ाान के दौरान एयरलाइन को एक अनजान कॉल मिली, जिसमें कहा गया कि विमान में बम रखा गया है।
इस तरह की कई धमकियाँ पहले भी मिल चुकी हैं, लेकिन बाद में पता चला कि ये धमकियाँ झूठी थीं। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब पिछले तीन दिनों में 10 भारतीय उड़ानों को बम की झूठी धमकियाँ मिली हैं।