BiharNational

नए साल के पहले दिन तक बैंकों की छुट्टियों का ऐलान, देखें पूरी लिस्ट

नए साल में अब कुछ ही दिन बाकी हैं, लेकिन उससे पहले 24 दिसंबर (सोमवार) से लेकर 29 दिसंबर (रविवार) तक कई राज्यों में बैंकों की छुट्टियां रहेंगी। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुसार, क्रिसमस की पूर्व संध्या (24 दिसंबर) को कोहिमा और आईजॉल में सभी बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर देशभर में सभी बैंकों की छुट्टी होगी। 26 दिसंबर को आईजॉल, कोहिमा और शिलांग में बैंकों की छुट्टी रहेगी। 27 दिसंबर को कोहिमा में बैंकों की छुट्टी होगी।

28 दिसंबर को महीने का चौथा शनिवार है, इस कारण कई राज्यों में बैंकों में कामकाजी दिन नहीं रहेगा। और 29 दिसंबर को रविवार की वजह से सभी बैंकों का साप्ताहिक अवकाश होगा। इसलिए अगर आपको किसी बैंक से जुड़ा कोई काम है, तो आपको इन तारीखों को ध्यान में रखकर अपनी योजना बनानी चाहिए।

हर महीने दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहते हैं

जानकारी के अनुसार 30 दिसंबर कोहिमा में बैंक बंद रहेंगे। 31 दिसंबर को आईजॉल, गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे। जानकारी के अनुसार इंडिया में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI), वाणिज्यिक बैंक, सहकारी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB), और लघु वित्त बैंक (SFB) होते हैं। बता दें बैंकों में सभी राष्ट्रीय अवकाश होते हैं, इसके अलावा हर महीने दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहते हैं।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी