Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

नए साल के पहले दिन तक बैंकों की छुट्टियों का ऐलान, देखें पूरी लिस्ट

ByLuv Kush

दिसम्बर 30, 2024
IMG 8678

नए साल में अब कुछ ही दिन बाकी हैं, लेकिन उससे पहले 24 दिसंबर (सोमवार) से लेकर 29 दिसंबर (रविवार) तक कई राज्यों में बैंकों की छुट्टियां रहेंगी। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुसार, क्रिसमस की पूर्व संध्या (24 दिसंबर) को कोहिमा और आईजॉल में सभी बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर देशभर में सभी बैंकों की छुट्टी होगी। 26 दिसंबर को आईजॉल, कोहिमा और शिलांग में बैंकों की छुट्टी रहेगी। 27 दिसंबर को कोहिमा में बैंकों की छुट्टी होगी।

28 दिसंबर को महीने का चौथा शनिवार है, इस कारण कई राज्यों में बैंकों में कामकाजी दिन नहीं रहेगा। और 29 दिसंबर को रविवार की वजह से सभी बैंकों का साप्ताहिक अवकाश होगा। इसलिए अगर आपको किसी बैंक से जुड़ा कोई काम है, तो आपको इन तारीखों को ध्यान में रखकर अपनी योजना बनानी चाहिए।

हर महीने दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहते हैं

जानकारी के अनुसार 30 दिसंबर कोहिमा में बैंक बंद रहेंगे। 31 दिसंबर को आईजॉल, गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे। जानकारी के अनुसार इंडिया में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI), वाणिज्यिक बैंक, सहकारी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB), और लघु वित्त बैंक (SFB) होते हैं। बता दें बैंकों में सभी राष्ट्रीय अवकाश होते हैं, इसके अलावा हर महीने दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *