Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बांका: फाइनेंस कंपनी के एजेंट से 2.12 लाख लूटे

ByKumar Aditya

अक्टूबर 22, 2024
loot jpg

बाराहाट (बांका)। माइक्रो फाइनेंस कंपनी के एक एजेंट से सोमवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े दो लाख 12 हजार रुपए लूट लिये। घटना दिन के 11:30 बजे की है।

बांका शहर के कैश मनी सर्विस लिमिटेड माइक्रो फाइनेंस कंपनी के एजेंट बांका के शीतलपुर निवासी चंदन सिंह पुनसिया एलआईसी से दो लाख 12 हजार रुपये लेकर बाइक से वापस बांका जा रहे थे। बाराहाट-रजौन थाना क्षेत्र की सीमा पर बदमाशों ने हथियार का भय दिखा कर उससे दो लाख 12 हजार रुपये व उनका स्मार्टफोन लूट कर फरार हो गए। पीड़ित का आरोप है कि जब घटना की जानकारी देने रजौन थाना पहुंचे तो रजौन पुलिस ने उसे दोपहर 12 बजे से शाम छह बजे तक बैठाये रखा। इसके बाद उसे मामला बाराहाट थाना क्षेत्र का होने का बता वहां जाने को कहा। जब पीड़ित बाराहाट थाना पहुंचा तो थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने रजौन थाने की ओर से उन्हें किसी भी तरह की सूचना नहीं मिलने की बात कही। हालांकि, बाराहाट थानाध्यक्ष पीड़ित को लेकर घटना स्थल पर पहुंचे और जांच की। लेकिन सीमा विवाद के पेच में देर शाम तक मामले की प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी। बाराहाट थानाध्यक्ष ने बताया कि रजौन थाने से कोई जानकारी नहीं मिली। वहीं रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि पीड़ित को बाराहाट थाना भेजा गया था पर उसे थाना में बैठाकर नहीं रखा गया। यह आरोप पूरी तरह निराधार है।