खेसर के घियाही गांव में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा हटाने की चेतावनी के बाद भी कब्जे की सूचना पर निरीक्षण करने गए फुल्लीडुमर सीओ मनोज कुमार पर मंगलवार शाम कुछ लोगों ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया।
सीओ के सरकारी वाहन का आगे-पीछे का शीशा टूट गया। सीओ मनोज कुमार, कार्यालय लिपिक शिवनारायण किस्कू व ड्राइवर प्रवीण कुमार बाल-बाल बच गए। सभी ने भाग कर किसी तरह जान बचाई। घटना के बाद मौके पर पहुंची खेसर पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बेलहर एसडीपीओ राजकिशोर कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीओ के आवेदन के आलोक में कार्रवाई की जाएगी।