बौसी (बांका)। बौसी पुलिस ने रविवार को भागलपुर हंसडीहा नेशनल हाईवे पर एक ट्रक से ऑक्सीजन चैंबर मे छुपा कर ले जायी जा रही शराब को जब्त किया है। साथ ही अंतरराज्यीय शराब तस्करी गिरोह का उद्भेदन किया है।
बौसी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी इस मार्ग से शराब तस्कर शराब लेकर बिहार में प्रवेश करने वाले हैं। उनके साथ इंस्पेक्टर राजरतन कुमार, अवर निरीक्षक अनिरुद्ध कुमार, ब्रजेश कुमार सिंह एवं अन्य पुलिस का जवानों ने पीछा किया और ट्रक को एनएच पर गुड़िया मोड़ के समीप चालक के साथ पकड़ लिया। डीसीएम ट्रक पर ऑक्सीजन प्लांट की तरह दिखने वाले चैंबर में शराब छुपायी गयी थी। पुलिस को शक नहीं हो इसलिए उसमें ऑक्सीजन के मीटर आदि सब लगे हुए थे। उक्त ट्रक को जब थाना लाकर जांच की गई तो उससे कर्टूनों में 12204 बोतल में 6147 लीटर शराब बरामद की गई। साथ ही ट्रक पर सवार चालक को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार चाल उत्तर प्रदेश के रामपुर जिला स्थित केमूरी थाना के झुमलीतलैया गांव का अब्दुल राजा है। उसने बताया कि शराब अरुणाचल प्रदेश से तस्करी कर बंगाल होकर झारखंड से भागलपुर ले जायी जा रही थी।