डाक पार्सल वाहन पर लोड 125 कार्टन विदेशी शराब को बांका पुलिस ने किया बरामद

Banka Police

बांका पुलिस अधीक्षक डॉ० सत्य प्रकाश के आदेश पर चांदन थाना द्वारा शराब माफिया पर नकेल कसने के लिए सघन छापेमारी अभियान चलाए जा रहे हैं। शुक्रवार को देवघर- कटोरिया मुख्य मार्ग के बेहंगा पुल के पास पु०अनि० रविंद्र कुमार ने एक डाक पार्सल वाहन की तलाशी लेने पर 125 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया।

वहीँ मौके पर वाहन चालक को भी गिरफ्तार कर लिया। इसकी सूचना बेलहर एसडीपीओ राजकिशोर कुमार को मिलने पर एसडीपीओ चांदन थाना पहुंचकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दिया की चांदन थाना झारखंड बॉर्डर के सटे होने के कारण बराबर शराब माफिया अलग-अलग तरकीब अपना कर शराब को बिहार में ले जाने का प्रयास करते रहते हैं। लेकिन बांका पुलिस भी शराब माफियाओं पर नकेल कसने में तत्पर हैं।

उन्होंने बताया कि 1125 लीटर शराब के साथ चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार चालक मुकुल कुमार उम्र 36 वर्ष पिता श्याम बिहारी प्रसाद, जिला पटना, थाना खगौल, साकिन बड़ी खगौल नवरत्नपुर को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई किया जा रहा है।

थाना अध्यक्ष ने जानकारी दिया कि चालक ने शराब झारखंड के बोकारो से बिहार के बेगूसराय ले जाने की बात कही। शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए गिरफ्तार चालक से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई किया जा रहा है।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.