बांका के बेलहर थाना क्षेत्र के जोगीबाड़ा गांव में ससुराल वालों के प्रताड़ना से तंग आकर भागलपुर जिले के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के बरेठा गांव का दामाद छोटू मांझी (22) ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। ससुराल वालों ने उसके शव को छिपाने के लिए शंभू गंज थाना क्षेत्र में एक नहर के पास गाड़ दिया था। बेलहर पुलिस ने मृतक के शव को निकालकर पोस्टमार्टम में बांका भेज दिया।
इस संबंध में पुलिस ने मृतक के भाई धर्मा मांझी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज किया है। थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने बताया की मृतक के भाई के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।