अगले महीने यानी दिसंबर में 8 दिन बैंक बंद रहेंगे। दिसंबर में 2 शनिवार और 5 रविवार के चलते 7 दिन बैंकों मेंं साप्ताहिक छुट्टी रहेगी। वहीं, पर्व-त्योहारों के चलते अलग-अलग हिस्सों में 11 दिन बैंक बंद रहेंगे। वहीं, दिसंबर में बैंको में 6 दिन की हड़ताल होने के आसार हैं, इसके चलते भी बैंक बंद रह सकते हैं।
यहां याद दिला दें कि ऑल इंडिया बैंक इम्प्लॉइज एसोसिएशन (AIEBA) ने 4 दिसंबर से लेकर 20 जनवरी तक अलग-अलग तारीखों पर हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है, ऐसे में दिसंबर में 6 दिन हड़ताल के चलते अलग-अलग दिन अलग-अलग बैंकों में कामकाज प्रभावित रह सकता है।
RBI के हवाले से मीडिया में आई रिपोर्ट के अनुसार 1 दिसंबर को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश के बैंक बंद रहेंगे। 3 दिसम्बर को रविवार होने के चलते सभी जगहों पर बैंक बंद रहेंगे। सेंट फ्रांसिस जेवियर फेस्टिवल के मौके पर 4 दिसंबर को गोवा में बैंक बंद रहेंगे। 9 दिसम्बर को शनिवार होने के चलते सभी बैंक बंद रहेंगे।
फिर 10 दिसंबर को रविवार है। 12,13 एवं 14 दिसम्बर को मेघालय और सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे। 17 दिसंबर को रविवार है। 18 दिसंबर को यू सोसो थाम की पुण्य तिथि पर मेघालय में बैंक बंद रहेंगे। 19 दिसम्बर को मुक्ति दिवस के अवसर पर गोवा में बैंक बंद रहेंगे। 23 दिसंबर को चौथा शनिवार और 24 दिसम्बर को रविवार है। 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर बैंक बंद रहेंगे। 31 दिसम्बर को रविवार के चलते बैंक बंद रहेंगे।