इंडियन और नेपाली करेंसी के साथ प्रतिबंधित नशीली दवाइयां बरामद, नशेड़ियों तक दवा पहुंचाने की थी तैयारी
इंडियन और नेपाली करेंसी के साथ प्रतिबंधित नशीली दवाइयां मधुबनी में बरामद किया गया है। इन नशीली दवाईयों को नशेड़ियों तक पहुंचाने की तैयारी थी। इलाके में प्रतिबंधित नशीली दवा की बिक्री हो रही थी। ड्रग्स इंस्पेक्टर और एसएसबी ने लोकल पुलिस की मदद से छापेमारी की और भारी मात्रा में कोडीनयुक्त प्रतिबंधित नशीली दवाइयों के साथ इंडियन करेंसी 4,95,985 रूपए, नेपाली करेंसी 1,09,910 रूपए नगद व 27 स्मार्ट फोन एक व्यक्ति के पास से बरामद किया।
ललमनियां थाना क्षेत्र के घोरमोहना निवासी उदयशंकर राम के आवास पर मंगलवार बाद दोपहर ड्रग्स इंस्पेक्टर निशि टोपनो और लौकहा ए समवाय के एसएसबी जवानों ने ललमनियां पुलिस की सहयोग से संयुक्त रूप से छापेमारी किया। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी जहां छापेमारी के दौरान ना केवल भारी मात्रा में कोडीन युक्त प्रतिबंधित नशीली दवाओं को जप्त किया गया।
इंडियन करेंसी 4 लाख 95 हजार 9 सौ 85 रूपए तथा नेपाली करेंसी 1 लाख 9 हजार 9 सौ 10 रूपए नगद, 27 स्मार्टफोन बरामद किया गया है वही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई के बाद ललमनियां थाना क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है। क्योंकि अधिकांश नशेड़ियों को नशीली दवाएं सप्लाई किया जाता था जिसके परिणामस्वरूप लोग इसका सेवन करते थे और अधिकांश सड़क दुघर्टना को न्यौता देते थे। खबर प्रेषण तक कोडीन युक्त प्रतिबंधित नशीली दवाओं का एसएसबी के द्वारा सीजर्स बनाया जा रहा था।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.