बाढ़ : पंडारक थाना क्षेत्र के बिहारीविगहा गांव में रविवार की सुबह सनकी युवक ने पहले पत्नी और साली को गोली मारी। फिर खुद के सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली।दीपक कुमार (30) और साली गुड़िया (30) की मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी लक्ष्मी देवी की हालत भी गंभीर है। लक्ष्मी ससुराल जाने को तैयारी नहीं हुई तो गुस्से में दीपक ने गोली चला दी।
पंडारक थाना क्षेत्र के बिहारीविगहा गांव में रविवार की सुबह सनकी युवक ने ससुराल जाने से इनकार करने पर पहले पत्नी और साली को गोली मारी। फिर खुद के सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली लगने से दीपक कुमार (30) और साली गुड़िया देवी (30) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पत्नी लक्ष्मी देवी (25) का गंभीर हालत में पीएमसीएच में इलाज चल रहा है। वह आठ महीने की गर्भवती है।
पुलिस ने मौके से एक कट्टा और तीन खोखे बरामद किए हैं। हथियार को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। इस मामले में दीपक की सास रेखा देवी के बयान पर पुलिस ने आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज किया है।
बिहारीबीघा निवासी उमेश ठाकुर नाई का काम करते हैं। उनकी दूसरे नंबर की बेटी लक्ष्मी की शादी तीन वर्ष पहले नालंदा जिले के रहुई थाना अंतर्गत खजुरबन्ना गांव निवासी नित्यानंद ठाकुर के पुत्र दीपक कुमार से हुई थी। परिजनों के मुताबिक ससुराल में दीपक अपनी पत्नी से मारपीट करता था। इससे परेशान लक्ष्मी पांच महीने पहले बिहारी बिगहा स्थित मायके आ गई थी और यहीं रह रही थी। दीपक भी पत्नी को मनाने के लिए बीते दो महीने से अपने ससुराल में था। दीपक अपनी पत्नी को अपने घर ले जाना चाहता था। इसी बात को लेकर रविवार की सुबह दीपक की लक्ष्मी से कहासुनी हुई। उसके ससुराल जाने से इंकार करने पर दीपक ने लक्ष्मी के सिर में गोली मार दी। फायरिंग की आवाज सुनकर बड़ी साली गुड़िया देवी वहां आई और बीच-बचाव करने की कोशिश की तो आरोपित ने उसके सिर में भी गोली मार दी। गोली लगने से गुड़िया की मौत हो गई। जबकि घायल लक्ष्मी तड़प रही थी। पत्नी और साली को गोली मारने के बाद दीपक कुमार ने खुद के सिर में गोली आत्महत्या कर अपनी जान दे दी।