बरियारपुर: चोरी की 10 मूर्तियां बरामद

file 2024 12 22T15 58 21

मुंगेर. बरियारपुर थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान स्थित श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी से पिछले दिनों चोरों ने सौ साल पुरानी अष्टधातु की 13 मूर्तियां चोरी कर ली थी. जिसमें से पुलिस ने 10 मूर्तियों को अलग-अलग स्थानों पर से बरामद किया है. जबकि 3 मूर्तियों की खोज अब भी जारी है. चोरी गयी भगवान की कुछ मूर्ति को भले ही पुलिस ने बरामद कर लिया है, लेकिन अब तक चोरी की घटना को अंजाम देने वाला एक भी चोर गिरफ्तार नहीं हुआ है.

पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि 14 दिसंबर को श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी के महंत राजा राम दास ने बरियारपुर थाना में आवेदन दिया था. जिसमें कहा गया था कि श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी के मंदिर में अधिष्पाठित अष्ठधातु की मूर्ति चोरों ने चोरी कर ली. चोरों ने राम, सीता, लक्ष्मण सहित 2 छोटे-छोटे हनुमान की मूर्ति, दो लड्डू गोपाल एवं 6 छोटी-छाेटी भगवान की मूर्ति चोरों ने चोरी कर लिया है. इसे लेकर बरियारपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया. साथ ही घटना के उद्भेदन को लेकर एसडीपीओ सदर राजेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने सूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधा कर ऋषिकुंड हॉल्ट क्षेत्र से चोरी गयी अष्टधातु की 10 मूर्तियां बरामद की है. उन्होंने कहा कि चोर गिरोह का शिनाख्त हो चुका है. जिसकी गिरफ्तारी शीघ्र ही कर ली जायेगी. पुलिस शेष बचे भगवान की तीन मूर्ति की बरामदगी को लेकर छापेमारी कर रही है.

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.