Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

अक्षरा से रंगदारी मांगने के मामले में! बरमेश्वर मुखिया का पोता गिरफ्तार?

ByKumar Aditya

नवम्बर 14, 2024
Akshara Singh jpg

पटना। अभिनेत्री अक्षरा सिंह से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगे जाने के मामले में पटना पुलिस की विशेष टीम ने भोजपुर जिले के कतिरा से स्वर्गीय बरमेश्वर मुखिया के पोते कुंदन सिंह को गिरफ्तार किया है। हालांकि उसे फिलहाल रंगदारी के मामले में गिरफ्तार नहीं किया गया है।

कुंदन को जब पूछताछ के लिए बुलाया गया तो उसके मुंह से शराब जैसी बदबू आई। इसके बाद ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच करने पर शराब पीने की पुष्टि हो गई। पुलिस ने शराब पीने के मामले में ही फिलहाल उसे गिरफ्तार किया है। वहीं कुंदन से रंगदारी मांगने के मामले में पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह अक्षरा सिंह को पहले से जानता है। उसकी बात अक्षरा सिंह से नहीं बल्कि उनके मैनेजर से हुई थी। कुंदन ने पुलिस को बताया कि उसने फोन किया था, लेकिन रंगदारी मांगने जैसी कोई बात नहीं हुई। पुलिस भी इस मामले को रंगदारी का मामला नहीं बता रही है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में रंगदारी मांगे जाने का कोई साक्ष्य अब तक नहीं मिला है। डीआईजी सह एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। रंगदारी मांगने का साक्ष्य मिलने के बाद उस मामले में आरोपित के ऊपर कारवाई होगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *