अपराध पर सदन के भीतर और बाहर संग्राम, RJD बोली- सरकार नाम की कोई चीज नहीं, तो BJP ने कहा- सबके पीछे राजद का हाथ

nitish kumar tejashwi yadav e1707581544687nitish kumar tejashwi yadav e1707581544687

बिहार विधानसभा में 10वें दिन की कार्यवाही जारी है। इसी बीच विपक्षी दल अपराध को मुद्दा बनाकर सरकार के खिलाफ हमलावर हो गए हैं। होली के दौरान बिहार में पुलिसकर्मियों पर हमले और अपराध की घटनाओं पर आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा है कि राज्य में सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। बिहार में कानून का राज समाप्त हो गया है।

उन्होंने कहा कि राज्य का हर व्यक्ति चाहे वह नेता हो, पत्रकार हो या आम लोग कोई भी सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार में बैठे लोग अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं। पुलिसकर्मी की हत्या, ज्वेलरी दुकान में लूट की घटनाएं इसके उदाहरण हैं। अपराधी वारदात को अंजाम देकर खुलेआम घूम रहे हैं और पुलिस उन्हें नहीं पकड़ पा रही है। ऐसे में लगता है कि सरकार के लोग कहीं न कहीं इनसे मिले हुए हैं।

उधर, बीजेपी ने इन घटनाओं के पीछ आरजेडी का हाथ बताया है। बीजेपी विधायक राजेश कुमार ने कहा है कि राज्य की 13 करोड़ से अधिक की जनसंख्या है, छिटपुट घटनाएं तो होती ही रहती हैं। घटनाएं हो रही हैं तो पुलिस एक्शन भी ले रही है। जो भी लोग इस तरह की घटनाओं में शामिल होंगे किसी हाल में बख्शे नहीं जाएंगे। बिहार में नीतीश कुमार का राज है, किसी को छोड़ा नहीं जाएगा।

उन्होंने कहा कि जो भी घटनाएं हो रही हैं, उसमें आरजेडी के लोग शामिल हैं। आरजेडी के लोगों के नाम इन घटनाओं में सामने आ रहे हैं। पूरी जानकारी है कि इन घटनाओं में आरजेडी के लोग लिप्त हैं। अपराध को मुद्दा बनाकर सरकार के ऊपर सवाल उठाने के लिए ये लोग इस तरह का काम कर रहे हैं।

Related Post
Recent Posts
whatsapp