भारत के नए हेड कोच इन दिनों चर्चा में हैं। भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल विश्व कप खत्म होते ही समाप्त हो गया है। ऐसे में भारतीय टीम को नए हेड कोच की जरूरत है। बीसीसीआई ने फैसला कर लिया है कि भारत का हेड कोच किस खिलाड़ी को बनाया जाएगा। आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत का हेड कोच कोई भारतीय नहीं, बल्कि विदेशी खिलाड़ी होने वाले हैं। चलिए बताते हैं बीसीसीआई किस खिलाड़ी को भारत का हेड कोच बनाने वाले हैं।
कौन होंगे भारत के हेड कोच?
राहुल द्रविड़ का बतौर कोच कार्यकाल खत्म होने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि भारत का अगला हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण को बनाया जाएगा। लेकिन अब इस रेस में लक्ष्मण से आगे एक विदेशी खिलाड़ी निकल गए हैं। बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा को बनाया जा सकता है। संगकारा का नाम हेड कोच बनने के लिस्ट में सबसे आगे है। ऐसे में बीसीसीआई राहुल द्रविड़ का उत्तराधिकारी कुमार संगकारा को चुन सकते हैं।
क्या भारतीय टीम के लिए घाटे का सौदा?
कुमार संगकारा श्रीलंका के सबसे दिग्गज खिलाड़ियों में से एक हैं। संगकारा ने अपने बल्ले से खूब धूम मचाए हैं। बता दें कि संगकारा ने वनडे फॉर्मेट में कुल 404 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 14 हजार से भी अधिक रन निकले हैं। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में भी संगकारा 134 मैच में 12 हजार से अधिक रन बना चुके हैं। इससे साफ है कि संगकारा अपने समय के कितने महान क्रिकेटर रहे होंगे। संगकारा के पास तीनों फॉर्मेट में खेलने का अनुभव है। संगकारा ने 56 टी20 मैच भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1300 से अधिक रन बनाए हैं। ऐसे में संगकारा का भारत का हेड कोच बनना भारतीय टीम के लिए कोई घाटे का सौदा नहीं है।