सिलेक्शन कमेटी मेंबर के लिए BCCI ने निकाली वैकेंसी, जानें किस सदस्य की हो सकती है छुट्टी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पुरुष चयन समिति के मेंबर के लिए नौकरी निकाली है. हालांकि चयन समिति में सिर्फ एक पद के लिए ही आवेदन फॉर्म जारी किया गया है. बीसीसीआई ने अपनी बेवसाइट के ज़रिए इस एप्लीकेशन फॉर्म जानकारी दी. हालांकि इस बात को साफ नहीं किया गया कि मौजूदा चयन समिति में किस सदस्य की छुट्टी होगी.
मौजूदा चयन समिति की बात करें तो अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सिलेक्शन कमेटी में शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, सलिल अंकोला और श्रीधरन शरथ मौजूद हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सलिल अंकोला चयन समिति से बाहर हो सकते हैं, जिनका विकल्प ढूंढा जा रहा है.
वहीं सिलेक्शन कमेटी के पद की बात करें तो आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 25 जनवरी है, जिसे बीसीसीआई की वेबसाइट पर सबमिट किया जा सकता है. इसके बाद चुने जाने वाले उम्मीदवारों को निजी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. पद के लिए योग्यता की बात करें तो आवेदन करने वाला व्यक्ति क्रिकेट से पांच साल पहले रिटायर होना चाहिए और पिछले पांच सालों में किसी भी चयन समिति का सदस्य न रहा हो.
इन सबके अलावा आवेदन करने वाले व्यक्ति ने कम से कम 7 टेस्ट या 30 फर्स्ट क्लास मैच, या 10 वनडे और 20 फर्स्ट क्लास मैच खेले हो.
अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज़ खेल रही टीम इंडिया
गौरतलब है कि भारतीय टीम इन दिनों अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज़ खेल रही है. सीरीज़ के दो मुकाबले हो चुके हैं, जिसमें जीत हासिल कर भारतीय टीम सीरीज़ अपने नाम कर चुकी है. अब सीरीज़ का तीसरा और आखिरी मुकाबला 17 जनवरी, बुधवार को बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. ये टीम इंडिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले आखिरी टी20 सीरीज़ है. इसके बाद भारतीय खिलाड़ी सिर्फ आईपीएल खेलेंगे.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.