BCCI खुद चाहता है कोहली T20 से ले संन्यास! ये युवा खिलाड़ी होगा कोहली का उत्तराधिकारी

GridArt 20231207 124545645

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 से पहले विराट कोहली पर विश्व कप टीम से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। बीसीसीआई ने अपने फैसले से फैंस को चौंका दिया है। बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि विराट कोहली टी20 विश्व कप में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए पहले ऑप्शन नहीं है। कोहली का उत्तराधिकारी एक युवा बल्लेबाज को चुना जाएगा। इसके साथ ही बीसीसीआई ने यह भी साफ कर दिया है कि टी20 में कप्तानी के लिए अगर रोहित शर्मा मान जाते हैं, तो रोहित ही टीम की अगुवाई करेंगे।

‘कोहली खुद T20 से ले सकते हैं संन्यास!’

अगले साल के जून महीने में टी20 विश्व कप खेला जाएगा। इस विश्व कप में विराट कोहली और रोहित शर्मा के खेलने पर लगातार सस्पेंस बना हुआ है। कोहली ने साउथ अफ्रीका दौरे से पहले खुद ही बीसीसीआई से वाइट बॉल क्रिकेट से ब्रेक मांगी थी, अब कोहली के विश्व कप में खेलने पर खतरा मंडरा रहा है। बीसीसीआई के सूत्र ने कहा कि अगर विराट कोहली खुद ही टी20 विश्व कप से ब्रेक ले लेते हैं, तो हमें कोई आपत्ति नहीं होगी। अगर कोहली खुद यह ऐलान नहीं करते हैं, तो हम कोहली के साथ बातचीत करेंगे और उसके टी20 में खेलने पर चर्चा करेंगे।

रोहित को खिलाना चाह रहे बीसीसीआई

बीसीसीआई ने आगे कहा कि कोहली टी20 विश्व कप में नंबर 2 पर खेलने के लिए पहली च्वाइस नहीं है। बीसीसीआई के लिए पहली च्वाइस विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन हैं। ऐसे में इसकी अपार संभावना है कि कोहली आपको टी20 विश्व कप में खेलते नहीं दिखे। बीसीसीआई ने यह भी कहा कि हम रोहित शर्मा से लगातार आग्रह कर रहे हैं कि वह टी20 विश्व कप में कप्तानी करें। बता दें कि बीसीसीआई के सूत्र से मिली जानकारी विराट कोहली के फैंस के लिए किसी झटके से कम नहीं है। इससे यह भी साफ हो गया है कि बीसीसीआई रोहित शर्मा को तो टीम में रखना चाहते हैं, लेकिन विराट कोहली को नहीं रखना चाहते हैं। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि विराट विश्व कप में खेलते दिखेंगे या फिर नहीं।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.