टीम इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने के बाद उसे दुनियाभर से बधाइयां मिल रही हैं। बारबाडोस में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका पर 7 रन से जीत के बाद करोड़ों सपनों को पूरा कर दिया। इस शानदार जीत के बाद टीम इंडिया पर पैसों की बारिश हो रही है। ट्रॉफी के साथ करोड़ों रुपये की प्राइज मनी जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक्स पर पोस्ट कर इसकी घोषणा की।
https://x.com/JayShah/status/1807415146760818693
125 करोड़ रुपये की बड़ी राशि की घोषणा
जय शाह ने लिखा- मुझे आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 जीतने के लिए टीम इंडिया के लिए 125 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। टीम ने पूरे टूर्नामेंट में असाधारण प्रतिभा, दृढ़ संकल्प और खेल कौशल का प्रदर्शन किया है। इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए सभी खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ को बधाई!
आईसीसी से मिले 20.36 करोड़ रुपये
आपको बता दें कि टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जीतने पर आईसीसी की तरफ से चमचमाती ट्रॉफी के साथ ही करीब 20.36 करोड़ रुपये दिए गए हैं। जबकि साउथ अफ्रीका की टीम भी हारकर मालामाल हुई है। वह 10.50 करोड़ रुपये लेकर घर लौटेगी। गौरतलब है कि आईसीसी ने वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ही रिकॉर्ड-तोड़ राशि की घोषणा कर दी थी। इसके तहत 20वें नंबर पर रहने वाली टीम को भी पैसे दिए जाएंगे। आईसीसी ने कुल 93.52 करोड़ रुपये की प्राइज मनी का ऐलान किया था। सेमीफाइनल हारने वाली टीमों को 6.54 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।