BCCI ने शेयर किया विराट कोहली और गौतम गंभीर के इंटरव्यू का खास टीजर, रायवलरी पर करते दिखे बात
चेन्नई : बुधवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने एक्स अकाउंट पर खास एक टीजर वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली खुलकर बातचीत करते नज़र आ रहे है। साथ ही वे अपने सफर और अपना रायवलरी पर भी चर्चा करते नज़र आ रहे है।
बीसीसीआई ने अभी केवल टीजर रीलीज किया है, जिस पर अभी से लाइक्स आना शुरू हो गए है और फैंस के दिल में ये उत्सुकता पैदा हो रही है कि विराट और गौतम गंभीर ने इस इंटरव्यू में किन-किन किस्सों पर बार की होगी। ये पूरा इंटरव्यू जल्द ही बीसीसीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
जल्द रिलीज होगा पूरा इंटरव्यू
टीजर में इंटरव्यू को “बेहद खास इंटरव्यू” के तौर पर पेश किया गया है, जिसमें दर्शकों को क्रिकेट के दो महान दिमागों के विचारों पर गहराई से नज़र डालने का वादा किया गया है। बीसीसीआई की पोस्ट प्रशंसकों को दो क्रिकेट दिग्गजों के बीच “पहले कभी नहीं देखी गई बातचीत” के लिए तैयार रहने के लिए आमंत्रित करती है।
बीसीसीआई ने शेयर किया वीडियो
“एक बहुत ही खास इंटरव्यू महान क्रिकेट दिमाग कैसे काम करते हैं, इस पर गहन जानकारी के लिए बने रहें। टीम इंडिया के हेड कोचगौतम गंभीर और विराट कोहली एक अभूतपूर्व बातचीत में एक साथ आए। आप इसे मिस नहीं करना चाहेंगे! थोड़ी देर में BCCI.TV पर”
साझा किए हल्के-फुल्के पल
इस छोटे से वीडियो में, गंभीर और कोहली हल्के-फुल्के पल साझा करते हैं और एक-दूसरे की महत्वपूर्ण पारियों की तारीफें करते हैं। बातचीत की शुरुआत 2011 के विश्व कप फाइनल में उनके प्रदर्शन पर एक नज़र डालने से होती है। इसके बाद गंभीर ने कोहली की ऑस्ट्रेलिया में 2014-15 की शानदार सीरीज़ के लिए तारीफ की, जहां कोहली ने आठ पारियों में 692 रन बनाए थे।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.