बीसीसीआई ने कल देर शाम एशियन गेम्स के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया. जैसा हम जानते थे कि इस साल वर्ल्ड कप 2023 है तो फिर बीसीसीआई सीनियर खिलाड़ियों को इस टीम में शामिल नहीं करेगी और हुआ भी वही. बी टीम को एशियन गेम्स के लिए भेजा जा रहा है. हालांकि कई सारी बातें सलेक्शन में नई दिखीं. लेकिन उनमें से एक ऐसी बात जुड़ी है जो चेन्नई सुपर किंग्स को आगे की राह दिखाने के लिए काफी अहम है. हम बात कर रहे हैं एशियन गेम्स के लिए चुने गए कप्तान के बारे में. जी हां, बीसीसीआई ने ऋतुराज गायकवाड को इस टीम का कप्तान बनाया है और साथ में चेन्नई सुपर किंग्स को आगे की एक राह भी दिखा दी है.
सीएसके के लिए फैसला लेना हुआ आसान
दरअसल हम सभी जानते हैं कि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आने वाले सीजन में अगर खेलेंगे तो एक खिलाड़ी के रूप में, नहीं तो नहीं खेलेंगे. यानी टीम को एक कप्तान की जरूरत तो होगी ही होगी. ऐसे में ऋतुराज गायकवाड एक अच्छा विकल्प माना जा रहा था. लेकिन अब जब एशियन गेम्स में गायकवाड को कप्तान बना दिया गया है तो फिर चेन्नई के लिए यह विकल्प चुनना आसान रहेगा.
अब करना होगा गजब का प्रदर्शन
गायकवाड ने आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया था. इससे पहले आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में आगे रहे थे. गायकवाड़ का बल्ला आईपीएल में तो खूब धमाल मचा आया है इसमें कोई समस्या नहीं है, लेकिन अब बात आ जाती है कि किस तरीके से एशियन गेम्स में गायकवाड खेलते हैं. किस तरीके से कप्तानी करते हैं. अगर टीम को यहां पर जीत दिला दी तो फिर धोनी के बाद गायकवाड को कप्तान बनने से कोई नहीं रोक सकता.