गया। गया में घूसखोर बीडीओ निगरानी के हत्थे चढ़ गये। निगरानी की टीम ने फतेहपुर बीडीओ राहुल रंजन को बुधवार को अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय के बाहर योजना पास करने के नाम पर 70 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। बीडीओ से निगरानी की टीम पूछताछ कर रही है। उन्हें पटना लाकर कोर्ट में पेश किया जाएगा।
बीडीओ राहुल रंजन योजनाओं को पास करने के लिए फतेहपुर प्रखंड के उपप्रमुख रणधीर प्रसाद उर्फ रणधीर यादव से रिश्वत मांग रहे थे। लगातार दबाव बनाने के बाद उपप्रमुख ने 20 दिन पहले पटना में विजिलेंस कार्यालय में शिकायत की थी। जांच के बाद निगरानी ने आरोप को सही पाया। बुधवार को बीडीओ को उपप्रमुख से 70 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया।