15 साल पुरानी गाड़ी चलाने वाले हो जाएं सावधान! परिवहन विभाग ने लगाई पाबंदी, अपनाएं ये तरीका

IMG 9689IMG 9689

सड़क पर सुरक्षित यातायात सुनिश्चित करने और प्रदूषण नियंत्रण के उद्देश्य से परिवहन विभाग ने 15 साल पुराने वाहन के बिना री-रजिस्ट्रेशन के परिचालन पर रोक लगाने का निर्णय लिया है. परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने सभी जिला परिवहन पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि 15 साल पुरानी गाड़ियों का संचालन बिना री-रजिस्ट्रेशन के नहीं किया जाए.

पुरानी गाड़ियां दुर्घटना का कारण : राज्य सरकार ने 15 साल से अधिक पुरानी गाड़ियों के बिना री-रजिस्ट्रेशन के परिचालन को अवैध घोषित कर दिया है. यह कदम सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने, प्रदूषण स्तर को नियंत्रित करने और पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से उठाया गया है. पुरानी गाड़ियां अधिक प्रदूषण फैलाती हैं और सुरक्षा मानकों को पूरा नहीं करतीं, जिससे सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ता है.

bh pat 02 15 sal purani gadi ka ri registration 15012025161550 1501f 1736937950 400bh pat 02 15 sal purani gadi ka ri registration 15012025161550 1501f 1736937950 400
whatsapp