सावधान रहें..! मोतिहारी में आंधी-बारिश ने मचाई तबाही, एक की मौत, चार जख्मी

GridArt 20240606 132713027

बिहार में बारिश और तूफान कई जगहों पर कहर बरपा रहा है. पूर्वी चंपारण जिला में बुधवार दोर रात में आई तेज आंधी पानी ने जमकर तबाही मचाई है. कई घर उजड़ गए और पेड़ उखड़ गए. कई घरों पर पेड़ गिरने से जानमाल का भी नुकसान हुआ है. सुगौली थाना क्षेत्र में आम का पेड़ एक झोपड़ी पर गिर गया. जिस घटना में एक महिला की मौत हो गई, वहीं चार लोग जख्मी हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यही नहीं आंधी पानी के कारण कई इलाकों के बिजली गुल हैं।

महिला की मौत, 4 घायल : आधी रात के बाद जिला में तेज आंधी पानी शुरू हो गई. सभी गहरी निंद में सोये थे. सुगौली के नगर पंचायत वार्ड नंबर 12 में मो. सगीर का पारिवार भी अपनी झोपड़ी में सोया हुआ था. आंधी पानी के कारण आम का एक पेड़ टूटकर झोपड़ी पर गिरा. जिसमें दबकर रफी मियां की पत्नी मोबीना खातून की मौत हो गई. वहीं मोमिना खातून समेत चार लोग जख्मी हो गए।

घायलों का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज : घटना की जानकारी मिलने के बाद सुगौली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और रात में ही जेसीबी मंगाकर स्थानीय लोगों की मदद से राहत व बचाव कार्य में जुट गई. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी भेजा, जहां से सभी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

क्षति का किया जा रहा आंकलन : जिला आपदा कार्यालय के अनुसार, ”सभी अंचलाधिकारियों को आंधी पानी से हुए क्षति का आंकलन करने के लिए कहा गया है. बीती रात की तेज आंधी पानी में हुए जान माल की क्षति को लेकर सभी प्रखंडों से जानकारी इकट्ठा की जा रही है.”

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.