राजधानी पटना में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों की अब खैर नहीं है। पटना ट्रैफिक पुलिस सोमवार से शनिवार तक विशेष अभियान चलाने जा रही है। पटना के ट्रैफिक एसपी और डीएसपी के नेतृत्व में चलाए जाने वाले इस अभियान के दौरान डिजाइनर नंबर प्लेट, निजी वाहनों पर लाइट-हूटर, काले शीशे लगाने वाली वाहन मालिकों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।
दरअसल, पटना पुलिस को लगातार वाहन चालकों द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन की शिकायत मिल रही थी। इसके बाद राजधानी पटना में ट्रैफिक एसपी और डीएसपी के नेतृत्व में एक सप्ताह तक विशेष अभियान चलाने का फैसला लिया गया है। इस अभियान के दौरान डिजाइनर नंबर प्लेट, निजी वाहनों पर लाइट-हूटर, काले शीशे वाली गाड़ियां ट्रैफिक पुलिस के निशाने पर होंगी।
इसके अलावा तय सीमा से अधिक सवारी बैठाने ऑटो और ई-रिक्शा चालकों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी है। वहीं प्रेशर हॉर्न लगी गाड़ियों की भी धर पकड़ होगी। निजी वाहनों पर पुलिस का स्टीकर और जुगाड़ गाड़ी चलाने वाले भी निशाने पर होंगे। प्रदूषण सर्टिफिकेट की भी जांच होगी और जिन वाहन मालिकों के पास प्रदूषण सर्टिफिकेट उपलब्ध नहीं होगा, उनके ऊपर जुर्माना लगाया जाएगा।
इस अभियान का नेतृत्व अलग-अलग अधिकारियों को दिया गया है। सोमवार को ट्रैफिक डीएसपी 1, मंगलवार को खुद ट्रैफिक एसपी, बुधवार को डीएसपी 2, गरुवार को डीएसपी 3, शुक्रवार को डीएसपी 5 और शनिवार को डीएसपी 4 सड़क पर उतरकर वाहनों की जांच करेंगे। हर दिन अलग-अलग यातायात नियमों को लेकर अभियान चलाया जाएगा।