गावं हो या शहर शुरु करें ये मुर्गी पालन बिजनेस, महीने में होगी लाखों की कमाई जाने

BusinessNationalTrendingViral News
Google news

कुछ ऐसे बिजनेस हैं जिनको आप गांव या फिर शहर में कभी भी शुरु कर सकते हैं। ऐसे में ग्रामीण इलाकों में किसानों के बीच में मुर्गी पालन एक पॉपुलर बिजनेस के तौर पर उभर रहा है। इससे किसानों को एक्स्ट्रा इनकम भी देता है। इस बिजनेस को आप घर पर 40 से 5 हजार रुपये की पूंजी लगाकर शुरु कर सकते हैं। इससे घर के खाली जगह पर या फिर आंगन आदि में शुरु कर सकते हैं। केंद्रा और राज्य सरकारें भी मुर्गी पालन के बिजनेस को बढ़ावा देती है। केंद्र और राज्य सरकारों से इसके लिए लोन और ट्रेनिंग जैसी काफी सारी सुविधाएं मिल रही हैं।

पहले के समय में लोगों का मानना होता था कि मुर्गी पालन या फिर खेती किसानी से अच्छी खासी इनकम नहीं हो सकती है लेकिन अब ऐसा नहीं है कि लोग मुर्गी पालन कर बंपर इनकम कर रहे हैं। इस बिजनेस में मुर्गी की नस्लों का सहीं से तरीके से चुनाव करना सबसे जरुरी काम है।

मुर्गी पालन बिजनेस में इन नस्लों को दें प्राथमिकता

अगर आप मुर्गी पालन से बढ़िया लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो स्वरनाथ, केरी श्यामा, निर्भीक, कड़कनाथ, ग्रामप्रिया, श्रीनिधि, कारी उज्जवल, वनराजा और कारी जैसी मर्गियों का पालन कर सकते हैं। मुर्गी पालन बिजनेस को शुरु करने के लिए नेशनल लाइवस्टॉक मिशन स्कीम के तहत केंद्र सरकार की तरफ से सब्सिडी दी जाती है।

सरकार इस स्कीम के तहत किसानों को पोल्ट्री फार्मिंग के तहत 50 फीसदी की सब्सिडी देती है। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नेशनल लाइव स्टॉक पोर्टल पर भी विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा नाबार्ड के तहत भी मिर्गी के पालन के लिए किसानों को अच्छी खासी सब्सिडी दी जाती है। यहीं नहीं इस बिजनेस को शुरु करने के लिए काफी सारी फाइनेंशिय सस्थानों से लोन लिया जा सकता है।

मुर्गी पालन बिजनेस से कितनी होगी इनकम

यदि आप 10 से 15 मुर्गियों के साथ में बिजनेस को शुरु करते हैं तो करीब 50 हजार रुपये की लागत हो जाएगी। आप इनको मार्केट में बेंच सकते हैं। ये आपको लागत से दो गुना ज्यादा लाभ दे सकती हैं। साल भर में एक देसी मुर्गी करीब 160 से 180 अंडे देती है। यदि आप अच्छी खासी संख्या में मुर्गियों को पालते हैं तो ये सालाना आपको लाखों का लाभ दे सकती है।

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

Adblock Detected!

हमें विज्ञापन दिखाने की आज्ञा दें।