खूबसूरती और बेहतरीन अदाकारा ऐश्वर्या राय 50 की हुईं; 1997 में की थी फिल्मी करियर की शुरुवात

aishwarya rai 3

खूबसूरती और बेहतरीन अदाकारा का पर्याय अगर ऐश्वर्या राय को कहें तो यह गलत नहीं होगा। नीली नीली आंखों से सभी पर जादू चलाने वाली ऐश्वर्या राय आज अपना जन्मदिन (Aishwarya Rai Birthday) मना रहीं हैं। कर्नाटक के मैंगलोर में जन्मी पूर्व मिस वर्ल्ड आज भी लोगों की पसंदीदा लिस्ट में शुमार हैं। देश ही नहीं दुनिया में भी उनके दीवाने कम नहीं है। जन्मदिन के इस खास मौके पर उनके बारे में कुछ अहम बातें जान लेते हैं।

ऐश ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1997 की तमिल फिल्म इरुवर से की थी और उसी साल उनकी पहली हिंदी फिल्म ‘और प्यार हो गया’ भी रिलीज हुई. ऐश्वर्या ने मोहब्बतें, ताल, मेला, जोश, हम तुम्हारे हैं सनम, देवदास, रेनकोट, धूम 2, गुरु, सरकार राज, पीएस 1 और 2 समेत कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।

ऐश्वर्या ने क्लासिकल डांस में भी महारत हासिल की है। उन्होंने काफी कम उम्र से ही क्लासिकल डांस की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी। उनके बेहतरीन क्लासिकल डांस की झलक फिल्म ‘ताल’, ‘उमराव जान’, ‘देवदास’, ‘जोधा अकबर’ जैसी फिल्मों में देखने को मिलती है।

ऐश्वर्या के नाम के साथ कई प्रतिष्ठित अवॉर्ड जुड़े हुए हैं। साल 2009 में ऐश्वर्या को पद्म श्री से सम्मानित किया गया था। वहीं, साल 2012 में फ्रांसीसी सरकार द्वारा ऑर्ड्रे डेस आर्ट्स एट डेस लेट्रेस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। वहीं अन्य उपलब्धियों की बात करें तो ऐश्वर्या राय बच्चन पहली भारतीय अभिनेत्री बनीं, जो कान फिल्म फेस्टिवल की जूरी में शामिल हुई थीं। साल 2003 में वो कान फेस्टिवल में जूरी मेंबर बनी थीं।

एक्ट्रेस न होतीं तो चुनती कौन सा करियर

ऐश्वर्या स्टडीज में काफी अच्छी थीं। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि उनको जूलॉजी विषय काफी पसंद था। वहीं, वो मॉडलिंग और बॉलीवुड में आने से पहले मेडिकल की पढ़ाई कर रही थीं। अगर वो एक्ट्रेस न होतीं, तो मेडिकल में ही अपना करियर चुनतीं। उनका लातूर और नासिक के मेडिकल कॉलेज में मेरिट के आधार पर सिलेक्शन भी हो गया था। इसके अलावा, आर्किटेक्टचर में भी उनकी दिलचस्पी थी।

कानों से बह रहा था खून, ऐश्वर्या ने नहीं रोकी शूटिंग

फिल्म खाकी की शूटिंग के दौरान ऐश्वर्या को बुरी तरह से चोट लग गई थी, जिस वजह से उन्हें हॉस्पिटल भी ले जाया गया था। हालांकि कुछ दिनों बाद ही वो शूटिंग पर लौट आई थीं।

ऐसा ही एक हादसा ऐश्वर्या के साथ फिल्म ‘देवदास’ के सेट पर हुआ था। जब वो ‘डोला रे डोला…’ गाने की शूटिंग कर रही थी, तो उन्होंने हैवी ईयररिंग पहन रखी थी जिससे उनके कानों से खून निकलने लगा था, लेकिन इसके बावजूद ऐश्वर्या ने शूटिंग बंद नहीं की। उन्होंने सेट पर ही तुंरत इलाज करवाने के बाद गाने की शूटिंग पूरी की।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.