पर्थ में बन गया मजाक! भारतीय बैटिंग ऑर्डर का ‘बंटाधार’, 6 बल्लेबाज नहीं पार कर सके दहाई का आंकड़ा

GridArt 20241122 154351119

पर्थ के मैदान पर टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम की एक बार फिर पोल खुल गई। यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल खाता नहीं खोल सके। विराट कोहली, ध्रुव जुरैल, सुंदर जैसे बल्लेबाजों ने कंगारू तेज गेंदबाजों के आगे घुटने टेक दिए। 49.4 ओवर खेलकर ही भारत की पूरी टीम सिर्फ 150 रन बनाकर ढेर हो गई। टीम के छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके। पर्थ की पिच पर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों ने ऐसा कहर बरपाया कि टीम इंडिया का मजबूत बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया।

पर्थ में भारतीय बैटर्स का सरेंडर

कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टीम इंडिया की शुरुआत ही बेहद खराब हुई। यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले ही मिचेल स्टार्क की गेंद पर पवेलियन लौट गए। देवदत्त पडिक्कल ने 23 गेंदों का सामना किया, लेकिन वो अपने नाम के आगे एक रन तक नहीं लिखवा सके। नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली से फैन्स को काफी उम्मीदें थीं। हालांकि, विराट का किस्मत ने एक बार फिर साथ नहीं दिया और वह जोश हेजलवुड के हाथ से निकली बेहतरीन गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे।

केएल राहुल खराब फैसले का शिकार हुए और 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे। ऋषभ पंत ने कुछ दमदार शॉट्स लगाए, पर वह अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके। पंत 37 रन बनाकर आउट हुए। नीतीश रेड्डी ने 41 रन बनाए और वह पैट कमिंस का शिकार बने। देखते ही देखते भारत की पूरी टीम सिर्फ 150 रन बनाकर ढेर हो गई।

6 बल्लेबाज नहीं पार कर सके दहाई का आंकड़ा

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों के आगे भारतीय टीम के बैटर्स ने आसानी से घुटने टेक दिए। टीम के छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक पार नहीं कर सके। इस लिस्ट में यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल का नाम शामिल रहा। वहीं, वॉशिंगटन सुंदर भी महज 4 रन बनाकर आउट हुए। हर्षित राणा 7 और कप्तान बुमराह 8 रन बनाकर चलते बने। ऋषभ पंत और नीतीश रेड्डी ने मिलकर 150 में से 78 रन बनाए। वहीं, बाकी आठ बल्लेबाज मिलकर महज 72 रन ही बना सके।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.