अभी तक आपने ऐसा सिर्फ फिल्मों में देखा होगा कि प्रेमिका की बेवफाई के बाद प्रेमी सरकारी नौकरी की तैयारी में जुट गया हो. लेकिन हमारे सामने ऐसा एक जीता-जागता उदाहरण भी है. आईएएस अभिषेक सिंह को पढ़ाई के दौरान उनकी प्रेमिका ने धोखा दे दिया था. इस धोखे से वे इतना आहत हुए कि दोगुनी तैयारी के साथ यूपीएससी परीक्षा की तैयारी में जुट गए और उसमें सफल होकर ही माने.
आईएएस अभिषेक सिंह का जन्म 22 फरवरी 1983 को उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में हुआ था. अभिषेक ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बी.कॉम की पढ़ाई की है. उनके पिता आईपीएस अधिकारी रह चुके हैं और चाचा यूपी पुलिस में डिप्टी एसपी पद से रिटायर हो चुके हैं. उनकी छोटी बहन डेंटिस्ट हैं और भाई एमएनसी में जॉब करते हैं. IAS अभिषेक सिंह की पत्नी दुर्गा शक्ति नागपाल भी आईएएस अधिकारी हैं.
आईएएस अभिषेक सिंह कॉलेज के दिनों में किसी से बेइंतहा प्यार करते थे. उससे धोखा मिलने के बाद उन्होंने सुसाइड तक करने के बारे में सोचा था. इतनी बुरी तरह से टूटने के बाद भी उन्होंने किसी तरह से खुद को संभाला और यूपीएससी परीक्षा की तैयारी में जुट गए. आईएएस बनने के बाद भी अभिषेक सिंह का म्यूज़िक और एक्टिंग के प्रति लगाव बना रहा.
एक ऐसा शख्स जो ऐक्टिंग करने का शौक रखता है लेकिन बन जाता है IAS, फिर कैसे पूरा होता है एक्टिंग का सपना? आज हम आपको अभिषेक सिंह की कहानी बताने जा रहे हैं जो न सिर्फ आईएएस अधिकारी बने बल्कि अपने अंदर एक्टिंग के गुण को पहचानते हुए बाद में अभिनेता के तौर पर भी काम किया. अभिषेक सिंह की पत्नी दुर्गा शक्ति नागपाल भी आईएएस अधिकारी हैं। अभी यूपी के बांदा में डीएम हैं। अभिषेक सिंह कहते हैं कि मैं और दुर्गा शक्ति पहले से ही एक-दूसरे को जानते थे। दोनों में पारिवारिक रिश्ते थे। दोनों ने यूपीएससी क्रैक करने के बाद लव कम अरेंज मैरिज की।
अभिषेक सिंह ने आईएएस छोड़ने के बाद दिए पहले इंटरव्यू में इश्क-मोहब्बत, ब्रेकअप दर्द, यूपीएससी की तैयारी व बॉलीवुड से जुड़े कई सवालों के खुलकर जवाब दिए हैं।
यूपी के जौनपुर के रहने वाले फायरब्रांड अफसर रहे अभिषेक सिंह का यह इंटरव्यू जाने-माने पत्रकार शुभंकर मिश्रा ने लिया है। इंटरव्यू में अभिषेक सिंह की कॉलेज लाइफ के प्यार से लेकर बॉलीवुड में करियर बनाने तक के सवाल पूछे गए हैं।
अभिषेक सिंह कहते हैं कि ”मैं 19 साल का था तब फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रहा था। एक युवती को बेपनाह मोहब्बत करता था। ब्रेकअप हुआ तो लगा कि इसके बिना कैसे जी पाऊंगा? मेरे पास ब्रेकअप के दर्द से उबरने के लिए पढ़ाई के अलावा रास्ता नहीं था।”
अभिषेक सिंह कहते हैं कि इसका जवाब इस पर निर्भर करता है कि आपने कितनी शिद्दत से इश्क किया है। मेरे लिए ब्रेकअप के दर्द से निकलना ज्यादा मुश्किल था। उसके बाद तो राह आसान हो गई थी। मैं क्लियर हो चुका था कि मुझे जिंदगी को किस दिशा में लेकर जाना है।
बकौल अभिषेक सिंह, इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि बिहार के परिवारों में यूपीएससी को लेकर जबरदस्त माहौल है। दूसरी वजह ये भी है बिहार ने ज्यादा बिजनेस व विकास नहीं देखा। ऐसे में दूसरे रोजगार की बजाय यूपीएससी की ओर ज्यादा जाते हैं।
अभिषेक सिंह कई एक्ट्रेस के साथ नजर आते हैं, मगर लोग अक्सर पूछते हैं कि अभिषेक सिंह अपनी पत्नी दुर्गा शक्ति के साथ कम क्यों आते? इस पर अभिषेक सिंह कहते हैं कि मेरी वाइफ मीडिया के सामने आना बहुत ज्यादा पसंद नहीं करतीं। ऐसा ही नेचर मेरे पिता व माता का है।
मेरी पत्नी मेरा सपोर्ट सिस्टम
अभिषेक सिंह कहते हैं कि बाकी अन्य एक्टर्स की तरह अगर मेरी पत्नी भी शूटिंग के सेट पर आए तो मुझे बहुत अच्छा लगेगा। मेरी पत्नी मेरा सपोर्ट सिस्टम है। मैं कुछ भी एक्टिंग करता हूं तो सबसे पहले उनको ही भेजता हूं। फिर उनके सुझाव से और भी बेहतर करने की कोशिश करता हूं। उन्हें ‘काली-काली जुल्फों’ गाने में मेरा डांस काफी पसंद आया।